whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Sam Bahadur Twitter Review: Animal के आगे टिक पाएगी Vicky Kaushal की फिल्म? यूजर्स बोले 'रोंगटे खड़े कर दिए'

Sam Bahadur Twitter Review: विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बाहदुर’ को लेकर सोशल मीडिया पर बज्ज बना हुआ है। फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है और विक्की की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
12:49 PM Dec 01, 2023 IST | Ishika Jain
sam bahadur twitter review  animal के आगे टिक पाएगी vicky kaushal की फिल्म  यूजर्स बोले  रोंगटे खड़े कर दिए
Image Credit: Instagram

Sam Bahadur Twitter Review: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सैम बाहदुर’ (Sam Bahadur) आज यानी 1 दिसंबर को रिलीज़ हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस के मन में कई तरह के इमोशंस देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ फैंस इस फिल्म में विक्की की एक्टिंग देखने के लिए एक्साइटेड हैं तो दूसरी तरफ सभी को ये डर भी सता रहा है कि क्या ‘सैम बाहदुर’ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) को टक्कर दे पाएगी या नहीं। तो चलिए जानते हैं कि फिलहाल फैंस इस फिल्म को लेकर क्या सोचते हैं, उन्हें ये बायोपिक कैसी लगी।

यह भी पढ़ें: Animal Twitter Review: ‘ब्लॉकबस्टर है…’ इंटरवल से पहले ही Ranbir की परफॉरमेंस देख पागल हुए फैंस

क्या लोगों को पसंद आई ‘सैम बाहदुर’?

फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की वॉर ड्रामा को लेकर सेलेब्स का रिएक्शन काफी पॉजिटिव देखने को मिला। हर किसी ने ये फिल्म देखने के बाद विक्की की तारीफों में कसीदे पढ़े। वहीं, अब सोशल मीडिया पर भी विक्की का धाक देखने को मिल रही है। ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन पर भी एक नज़र डालते हैं। अब एक यूजर ने X पर लिखा, 'कल शाम #SamBahadur देखी!! विक्की कौशल के उल्लेखनीय अभिनय के साथ एक बेहतरीन कहानी। लेकिन फिल्म धीमी थी... इंदिराजी को अच्छी रोशनी में दिखाने के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया... महान #सैमनेकशॉ और अभिनेता को एक बार जरूर देखना चाहिए!'

यूजर्स का रिएक्शन

एक ने लिखा, 'सैम बहादुर देखी। विक्की कौशल की जबरदस्त एक्टिंग। यह बिल्कुल पसंद आई। कुछ डायलॉग्स इतने अच्छे थे कि रोंगटे खड़े हो गए! इसे मिस मत करना!' एक यूज़र ने लिखा, 'मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर एनिमल सैम बहादुर से अधिक पैसा कमाती है.. मुझे यह कहने से नफरत है.. लेकिन हमारे दर्शक ऐसे ही हैं! मुझे यह हास्यास्पद और घृणित लगता है लेकिन दुर्भाग्य से यह हमारे आसपास के लोगों की वास्तविकता है।' एक फैन ने कहा, 'सैम बहादुर थ्री एंड हाफ स्टार्स। विक्की कौशल के जोशीले प्रदर्शन से प्रेरित #सैमबहादुर। देखने के लिए शानदार शो!'

Whtasapp Channel Logo Template

यह भी पढ़ें: Animal X Review: ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर की पावर पैक्ड परफॉर्मेंस देख खड़े हुए Goosebumps, यूजर्स बोले- ‘मास्टर पीस…’

विक्की की हुई तारीफ

किसी ने कहा, 'अभी-अभी #SamBahadur देखी और यह हाल के दिनों में बॉलीवुड में आई सबसे बेहतरीन फिल्म है। विक्की कौशल टॉप फॉर्म में हैं। जिस निरंतरता और सहजता के साथ वह करैक्टर को पोर्ट्रे करते हैं वह परफेक्ट है! जरूर देखें!' एक फैन ने ट्वीट किया, 'सैम बहादुर के लिए सितारों और तालियों की बारिश हो रही है। मैं अपनी खुशी का वर्णन नहीं कर सकता जब मैंने देखा कि लगभग सभी लोग विक्की कौशल के दूसरे राष्ट्रीय पुरस्कार का समर्थन कर रहे हैं। इंतज़ार नहीं कर सकता।' एक फैन ने सभी से गुज़ारिश करते हुए कहा, 'सभी लोग जाएं और सैम बहादुर को देखें, इसे एक मौका दें, विक्की कौशल को निराश नहीं करेंगे, मैं वादा करता हूं।'

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो