Vivek Oberoi के लिए बुरे वक्त में भगवान बनकर आया अनजान बुजुर्ग आदमी, पलक झपकते ही हुआ गायब
Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय बेहतरीन एक्टर हैं और उनके काम को हमेशा ही पसंद किया गया है, बावजूद इसके उनका करियर बॉलीवुड में टिक नहीं सका। सलमान खान के साथ हुए पंगे के बाद इंडस्ट्री ने विवेक ओबेरॉय के साथ किनारा कर लिया था। ऐसे में एक्टर को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं, अब विवेक ओबेरॉय से जुड़ा एक अटपटा किस्सा सामने आया है, जिसके बारे में अभी तक किसी को पता नहीं होगा। विवेक ओबेरॉय ने अब एक पुराने किस्से को याद किया है, जब उनकी मुलाकात एक बुजुर्ग आदमी से हुई थी।
आध्यात्मिक अनुभव को लेकर विवेक ओबेरॉय का शॉकिंग खुलासा
विवेक ओबेरॉय को ये भी नहीं पता कि जिस शख्स की वो बात कर रहे हैं वो असल में था भी या नहीं। ये कहानी तब की है जब विवेक ओबेरॉय एक साल के लिए साउथ में चले गए थे और साल 2004 की सुनामी के बाद राहत कार्य में मदद कर रहे थे। उस समय विवेक ओबेरॉय पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे और एक्टर की मां ने उन्हें यही सलाह दी थी कि उन्हें दूसरों की भलाई के काम में खुद को समर्पित कर देना चाहिए। उस दौरान एक्टर ने किस तरह के आध्यात्मिक अनुभव किए अब उन्होंने उसे लेकर खुलासा किया है।
मंदिर में एक शख्स ने भांप ली थीं एक्टर की परेशानियां
विवेक ओबेरॉय ने खुलासा करते हुए कहा, 'वहां एक फेमस मंदिर है। मुझे उस समय एक बहुत ही यूनिक एक्सपीरियंस हुआ। मैं मेंटली काफी परेशान था। मैंने सर्वाइवर्स के बीच एक टेंट लगाया और उनके साथ रहने लगा। मैंने थोड़ी तमिल भी सीख ली थी। किसी ने मुझे मंदिर जाने के लिए कहा तो मैं गया। वहां मैं एक सफेद दाढ़ी वाले बूढ़े व्यक्ति से मिला। उन्होंने सिर्फ धोती पहनी हुई थी। उन्होंने मुझे बुलाया। उन्होंने मुझसे बहुत ही अच्छी इंग्लिश में बात की। मैं बहुत कंफ्यूज था, क्योंकि वो मंदिर के कोने में सिर्फ धोती पहने बैठे हुए थे।'
यह भी पढ़ें: Allu Arjun की Pushpa को ये 6 सुपरस्टार्स कर चुके रिजेक्ट, लिस्ट में विजय देवरकोंडा से सामंथा तक का नाम
बात करते ही वो शख्स हुआ गायब
विवेक ओबेरॉय ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे अपने पास बिठाया और मेरे चेहरे की तरफ देखा और मुझसे कहा, 'तुम बहुत परेशान हो, तुम दुर्गति के दौर से गुजर रहे हो और इसलिए तुम्हें इस मंदिर में भेजा गया है। तुम्हें बहुत बड़ा फाइनेंशियल नुकसान होने वाला था, लेकिन तुम ब्लेस्ड हो। जो पैसा तुम खोने वाले थे, तुमने उसे राहत कार्य पर खर्च कर दिया। ये तुम्हारा कर्मा है और तुम्हें इसका फल जरूर मिलेगा।' इसके बाद उस बूढ़े शख्स ने एक्टर को कुछ इंस्ट्रक्शंस दिए और विवेक उन्हें पूरा करने चले गए, लेकिन जब वो वापस आए तो वो शख्स गायब हो गया था। जब एक्टर ने वहां के वॉचमन और बाकी लोगों से उस बुजुर्ग आदमी के बारे में पूछा तो सभी ने यही कहा- 'कौन सा बुजुर्ग आदमी? यहां कोई नहीं था। ये सुनकर विवेक ओबेरॉय भी चौंक गए थे। हालांकि, एक्टर का कहना है कि वो शख्स उनके लिए भगवान जैसा था।