whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Year Ender 2024: कम बजट में बनी 5 फिल्में, जिन्होंने इस साल किया बड़ा धमाका

Year Ender 2024: साल 2024 में कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज हुईं जिनमें से कुछ फ्लॉप भी साबित हुईं। हालांकि हम आपको कम बजट वाली 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे जो बड़े बजट वाली फिल्मों पर भी भारी पड़ीं।
02:01 PM Dec 17, 2024 IST | Jyoti Singh
year ender 2024  कम बजट में बनी 5 फिल्में  जिन्होंने इस साल किया बड़ा धमाका
Small Budget Movies in 2024. File Photo

Year Ender 2024: इस साल सिनेमाघरों में कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज हुईं। इस लिस्ट में स्त्री 2, 'कंगुवा', 'देवरा' और 'पुष्पा 2' जैसे नाम हैं। कुछ फिल्में ऐसी रहीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया। वहीं कुछ फिल्में ऐसी रहीं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गईं। खैर साल 2024 अब खत्म होने वाला है। ऐसे में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनका बजट काफी कम रहा लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वह छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुईं। यही नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इन फिल्मों को खूब पसंद किया गया। आइए देखें पूरी लिस्ट...

Advertisement

Laapataa Ladies to be screened in the Supreme Court today; to be attended by Aamir Khan, Kiran Rao | Bollywood - Hindustan Times

लापता लेडीज

आमिर खान के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को सिर्फ 4 से 5 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया। किरण राव की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया कि यह ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें: सिनेमा में लीड एक्टर्स पर भारी पड़े ये 6 सितारे, रहा इस साल इन्हीं का भौकाल

Advertisement

मंजुम्मेल बॉयज' में ऐसा क्‍या है जो हर तरफ मचा है हल्‍ला! अब घर बैठे OTT पर देख सकेंगे ये ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म - manjummel boys ott release date when and where to

मंजुमेल बॉयज

इस साल एक और फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम 'मंजुमेल बॉयज' है। यह फिल्म साल 2006 में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी दोस्तों के एक ग्रुप की है, जो ट्रिप पर जाते हैं और गुना केव्स में बारी बारी से गिरने लगते हैं। फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ था लेकिन इसने कमाई 200 करोड़ के आसपास की।

Munjya review: Neither horror nor comedy - CNBC TV18

मुंज्या

इस साल 2024 में कॉमेडी, थ्रिलर के अलावा हॉरर फिल्मों का भौकाल भी दिखा। करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म को देखकर लोगों को हॉरर के साथ कॉमेडी की फुल डोज मिली थी।

Kill - Disney+ Hotstar

किल

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल स्टारर फिल्म 'किल' इसी साल 2024 में रिलीज हुई जिसमें भर भरकर खून खराबा देखने को मिला। इस फिल्म में एक कमांडो की कहानी दिखाई गई है, जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाता है। इस फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ रुपये था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

Hanuman Trailer: ब्रह्मांड को बुरी शक्तियों से बचाने आ रहे 'हनुमान', तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म का ट्रेलर जारी - hanuman trailer out south star teja sajja in lead ...

हनुमैन

इस साल 2025 में एक और फिल्म 'हनुमैन' भी काफी चर्चा में रही। फिल्म की कहानी एक यंग लड़के पर बेस्ड है, जिसे भगवान हनुमान से सुपर पावर मिल जाती है। इस फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अच्छी बात यह है कि फिल्म का कुल बजट 40 करोड़ रुपये था लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का कलेक्शन किया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो