whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Explainer: एक महीने के लिए छोड़ दें सिगरेट तो कैसे रिएक्ट करेगा आपका शरीर?

Quit Smoking For A Month Effects : विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप सिगरेट पीना छोड़ देते हैं तो एक महीने के अंदर इसके शारीरिक और मानसिक फायदे दिखने लगेंगे।
10:39 PM Feb 03, 2024 IST | Gaurav Pandey
explainer  एक महीने के लिए छोड़ दें सिगरेट तो कैसे रिएक्ट करेगा आपका शरीर
Representative Image (Pixabay)

Quit Smoking For A Month Effects :  स्मोकिंग यानी सिगरेट पीना छोड़ने का फैसला करने के लिए काफी हिम्मत चाहिए होती है, स्मोकिंग करने वाले लोग इसे बहुत बेहतर तरीके से समझेंगे। लेकिन, यह फैसला आपका जीवन बदल सकता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि स्मोकिंग छोड़ने के एक महीने के अंदर ही आपको बदलाव दिखने लग जाएंगे। इस रिपोर्ट में जानिए कि अगर आप एक महीने के लिए सिगरेट पीना छोड़ दें तो आपकी बॉडी और हेल्थ पर इसका कैसा असर पड़ेगा।

Advertisement

विशेषज्ञों के अनुसार जैसे ही आप सिगरेट पीना बंद कर देते हैं, आपका शरीर कुछ घंटों के अंदर ही टॉक्सिन्स को खत्म करना शुरू कर देता है। इससे सर्कुलेशन बेहतर होता है और कार्डियोवेस्क्युलर बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। यह सकारात्मक बदलाव की नींव रखता है। आपके फेफड़े बेहतर तरीके से काम करने लगते हैं क्योंकि एयरवेज में नुकसानदायक टॉक्सिन्स नहीं होते। इससे खांसी और सांस लेने में होने वाली दिक्कत से भी काफी राहत मिलने लगती है।

Advertisement

सिगरेट छोड़ने से होंगे ये शारीरिक लाभ

ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। यानी अगर आप सिगरेट छोड़ने का फैसला करते हैं और इस पर टिके रहते हैं तो दिल का दौरा पड़ने या स्ट्रोक आने का खतरा कम हो जाएगा।

सिगरेट पीना छोड़ने के कुछ दिन के अदंर ही आपके फेफड़े ठीक होना शुरू हो जाते हैं। इससे नुकसानदायक पदार्थ खत्म होते हैं और श्वसन तंत्र को आराम मिलता है। इसके सांस लेने में होने वाली समस्याएं धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।

Advertisement

मानसिक स्वास्थ्य में भी आएगा सुधार

स्मोकिंग छोड़ने के कुछ दिन बाद ही आप नोटिस करेंगे कि आपका मूड पहले से काफी बेहतर रहता है। आपको ध्यान केंद्रित करने में होने वाली दिक्कत से छुटकारा मिलने लगेगा। आपका चिड़चिड़ापन भी कम होगा और आप खुश रहेंगे।

सिगरेट छोड़ने से आपको नींद अच्छी आएगी और आपकी एनर्जी का लेवल भी बढ़ेगा। इससे सोते वक्त आपका शरीर ज्यादा आराम में रहेगा जिससे अगली सुबह आप फ्रेश और एनर्जेटिक महसूस करेंगे। इससे मानसिक शांति भी मिलेगी।

आसान नहीं मगर कैसे छोड़ें स्मोकिंग

स्मोकिंग की आदत को छोड़ पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। शरीर को निकोटिन की लत लग चुकी होती है और छोड़ने के शुरुआती दिनों में आपको काफी समस्या हो सकती है। लेकिन हमेशा याद रखें कि यह फैसला लेने वाले आप अकेले नहीं हैं। विशेषज्ञ इसके लिए हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स से मदद लेने के लिए कहते हैं ताकि इन चुनौतियों का आप सामना कर सकें। बिना स्मोक किए बीतने वाला हर महीना आपके शरीर और दिमाग के लिए बड़ी जीत की तरह होगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो