होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Fact Check: 'ओबीसी वाले ऐसी-तैसी कराएं', सामने आया बाबा रामदेव के वायरल वीडियो का पूरा सच

Yogaguru Baba Ramdev on viral video regarding OBC: ओबीसी पर बाबा रामदेव की विवादित टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आलोचना की। बवाल मचने के बाद उन्होंने बयान से किनारा कर लिया है।
03:33 PM Jan 14, 2024 IST | Shubham Singh
ओबीसी पर वायरल वीडियो पर क्या बोले बाबा रामदेव
Advertisement

Baba Ramdev viral video regarding OBC Asaduddin Owaisi: ओबीसी वर्ग को लेकर विवादित बयान के बाद बाबा रामदेव ने सफाई दे दी है। वीडियो वायरल होने के बाद जब आलोचना शुरू हुई तो बाबा ने कहा कि उन्होंने ओबीसी नहीं बल्कि ओवैसी कहा था। बाबा का यह बयान तब सामने आया है जब शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बॉयकॉट पतंजलि ट्रेंड करने लगा। इसके बाद जब बाबा रामदेव से इससे लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने ओबीसी नहीं बल्कि ओवैसी कहा था।

Advertisement

बाबा के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनका इरादा ओबीसी वर्ग का अपमान करना नहीं था। वीडियो देखकर किसी को भी ऐसा लग सकता है कि बाबा रामदेव ओबीसी वर्ग को लेकर ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं। हम आपके सामने बाबा रामदेव के विवादित अधूरे वीडियो पूरे वीडियो को सामने रख रहे हैं। अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि बाबा ने वास्तव में क्या कहा था। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि बाबा ने अपनी सफाई में क्या कहा है।

ये भी पढ़ें-Budget 2024: भारत के बजट से जुड़ीं 7 दिलचस्प बातें, अंग्रेजों के समय से अबतक क्या-क्या बदला?

अधूरे वीडियो में क्या बोले रामदेव

Advertisement

अधूरे वीडियो में बाबा रामदेव कह रहे हैं कि मेरा मूल गोत्र है ब्रम्ह गोत्र और मैं हूं अग्निहोत्री। मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं। बोलो बाबाजी आप को ओबीसी हो। ओबीसी वाले ैसी-तैसी कराएं। मैं हूं अग्निहोत्री ब्राह्मण, मैं हूं वेदी ब्राह्मण, मैं हूं द्विवेदी ब्राह्मण, मैं हूं त्रिवेदी ब्राह्मण और मैं हूं चतुर्वेदी ब्राम्हण। चार वेद मैंने पढ़े।

पूरे वीडियो में क्या कह रहे हैं रामदेव

वहीं पूरे वीडियो में वे कह रहे हैं कि मेरा मूल गोत्र है ब्रम्ह गोत्र और मैं हूं अग्निहोत्री। अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं मैं। बोलो बाबाजी आप तो ओबीसी हो, ओबीसी वाले ऐसी-तैसी कराएं। मैं हूं अग्निहोत्री ब्राह्मण, मैं हूं वेदी ब्राह्मण, मैं हूं द्विवेदी ब्राह्मण, मैं हूं त्रिवेदी ब्राम्हण और मैं हूं चतुर्वेदी ब्राम्हण, चार वेद मैंने पढ़े। और मैं हूं ब्राम्हण क्योंकि अज्ञान को मिटाता हूं।

बाबा रामदेव इसमें आगे कह रहे हैं कि मैं हूं क्षत्रिय, सबका भय मिटाता हूं। मैं हूं वैश्य सबका अभाव मिटाता हूं। मैं हूं शुद्र, मैं अपवित्रता दूर कर तुम्हारे तन की, मन की, जीवन की, आहार की, विचार की, व्यवहार की, स्वभाव की, आचरण की अपवित्रता दूर करके, अशिक्षा दूर करके शिक्षा प्रतिष्ठापित करता हूं। इसलिए मैं महाशूत्र हूं। और महा ब्राम्हण भी हूं। महाब्राम्हण वैसे यहां हरिद्वार में जो हड्डी बहाने वाले हैं उनको कहते हैं। अस्थि विसर्जन भी करवा देते हम।

सफाई में क्या बोले बाबा रामदेव

वहीं इसपर सवाल पूछे जाने पर बाबा रामदेव ने कहा कि हमने तो कोई बयान नहीं दिया। ओवैसी तो उल्टे दिमाग का है ही उसके बारे में क्या। ओवैसी के पूर्वजों की सोच हमेशा देशद्रोही रही है। ओबीसी को लेकर हमने कभी कुछ उल्टा नहीं बोला।

ये भी पढ़ें-नारायण मूर्ति को नौकरी देने से अजीम प्रेमजी ने किया था मना, फिर ऐसे खड़ी कर दी 3 गुना बड़ी कंपनी Infosys

Open in App
Advertisement
Tags :
Asaduddin Owaisibaba ramdevFACT CHECKOBCViral Video
Advertisement
Advertisement