whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Fact Check: क्या बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय दास का महिला के साथ वीडियो हुआ वायरल? जानिए दावे की सच्चाई

Fact Check: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय का विरोध चल रहा है। जोकि हिंदू संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको चिन्मय कृष्ण दास के साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
05:53 PM Dec 01, 2024 IST | Shabnaz
fact check  क्या बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय दास का महिला के साथ वीडियो हुआ वायरल  जानिए दावे की सच्चाई
संत चिन्मय कृष्ण दास से जोड़कर वीडियो वायरल

Fact Check: बांग्लादेश में ISKCON के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही ढाका के शाहबाग इलाके और चटगांव में विरोध प्रदर्शन शुरू हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी लगातार उनकी रिहाई को लेकर आवाज उठा रहे हैं। इसी के साथ भारत में उनकी गिरफ्तारी का मुद्दा गर्माया हुआ है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वीडियो में महिला के साथ एक संत चिन्मय दास हैं।

Advertisement

क्या है वायरल वीडियो?

संत चिन्मय दास से जोड़कर जो वीडियो वायरल हो रहा उसमें भगवा कपड़े पहने कार में एक शख्स दिख रहा है। जो कार के अंदर ही एक महिला के साथ इसके यौन उत्पीड़न करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा कि ये ISKCON के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास हैं जो एक हिंदू महिला के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है वह चिन्मय दास नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: कौन है बाबा बालकनाथ? जिसका आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल; जानें क्या बोली पुलिस

Advertisement

क्या है दावे की सच्चाई?

इस वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है वह चिन्मय कृष्ण दास नहीं बल्कि राजस्थान के बाबा बालकनाथ हैं। जिनका वीडियो कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो में बाबा बालकनाथ एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका यौन शोषण करते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो 20-21 अक्टूबर के बीच का है, जो राजस्थान के सीकर का बताया गया। इसको रिकॉर्ड करने वाला कार ड्राइवर था।

Advertisement

22 अक्टूबर की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला ने इल्जाम लगाया कि बाबा बालकनाथ के साथ उसकी मीटिंग इस आश्वासन के साथ कराई गई थी कि वह उसके परिवार की समस्याओं का समाधान करेंगे। महिला का दावा था कि उसे नशीली दवा मिली मिठाई खिलाई गई थी, जिसके बाद उसके साथ तीन बार यौन शोषण किया गया।

ये भी पढ़ें: हिंदू धर्मगुरु की गिरफ्तारी को लेकर भारत की टिप्पणी पर बांग्लादेश का आया बड़ा बयान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो