Viral News Fact Check: कोरोना की चौथी लहर के डर से देश में 7 दिनों के लिए लॉकडाउन? जानें क्या है सच्चाई
Viral News Fact Check: सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना की चौथी लहर के डर के बीच भारत सरकार ने 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
एक यूट्यूब चैनल (सीई न्यूज) के एक फर्जी स्क्रीनशॉट में कहा गया है कि भारत में लॉकडाउन लागू होगा और प्रतिबंध एक सप्ताह तक रहेंगे। इसके अलावा, इसमें यह भी कहा गया है कि यह निर्णय पीएम मोदी ने एक आपात बैठक में लिया था। इस वायरल मैसेज की जब प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने पड़ताल की तो इसे फर्जी करार दिया गया।
बता दें कि इंटरनेट पर गलत सूचनाओं और फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने दिसंबर 2019 में अपनी फैक्ट चेक यूनिट शुरू की है। इसका उद्देश्य सरकार की नीतियों और योजनाओं से संबंधित गलत सूचनाओं की पहचान करना है जो विभिन्न सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं।
पीआईबी लोगों को वायरल मैसेज के बारे में अपने सवाल भेजने के लिए भी आमंत्रित करता है, ताकि फेक न्यूज का भंडाफोड़ किया जा सके। सरकार ने बार-बार लोगों को इस तरह की गलत सूचनाओं के बारे में आगाह किया है और उनसे केवल विश्वसनीय स्रोतों पर विश्वास करने को कहा है।
और पढ़िए – Covid19: मनसुख मंडाविया आज IMA के साथ करेंगे बैठक, कोरोना की स्थिति और तैयारियों पर होगी चर्चा
दावा: कोविड की चौथी लहर के डर के बीच 24 दिसंबर से 7 दिनों के लिए भारत बंद।
फैक्ट: ये दावे फर्जी हैं। केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें