Acer Sospiro A60: चोरी-छिपे लॉन्च हुआ 6 हजार रुपये का Smartphone, जानिए क्या है खास
Acer Sospiro A60 Smartphone: क्या फोन खरीदने के लिए आपका बजट कम है? लेकिन फिर भी आप एक ऐसा फोन चाह रहे हैं जो कई फीचर्स के साथ हो? ऐसे में अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में एक स्मार्टफोन (Cheapest Smartphone) लॉन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत 6000 रुपये के आसपास है।
फोन निर्माता कंपनी एसर ने एक नया स्मार्टफोन (Smartphone under 6000) मार्केट में उतारा है जो किफायती होने के साछ धांसू फीचर्स का पिटारा है। एसर ने सोस्पिरो A60 नामक स्मार्टफोन (Acer Sospiro A60 Smartphone) पेश किया है। इसे कम बजट सेगमेंट में उतारा गया है। फोन का सिंगल कलर ही पेश किया गया आइए आपको Acer Sospiro A60 के बारे में बताते हैं।
अभी पढ़ें – Apple Site Crash: iPhone 14 सीरीज बिक्री शुरू होने से पहले एप्पल की साइट क्रैश
Acer Sospiro A60 Specifications
- एसर सोस्पिरो A60 में 6 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है।
- इसमें 18:9 का आस्पेक्ट रेशियो और 1440 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन है।
- ये फोन एंड्रॉइड 11 गो एडिशन पर आधारियत है।
- इसमें Unisoc SC7731E चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है।
- इस फोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है।
Acer Sospiro A60 Launch Price
एसर सोस्पिरो A60 को मेक्सिको में लॉन्च किया गया है। यहां पर ये फोन खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत MXN 1,599 (करीब 6,300 रुपये) है। फोन का सिंगल कलर ऑप्शन पेश है जो हरे रंग के साथ ब्लैक कलर में है।
Acer Sospiro A60 Camera
- एसर सोस्पिरो A60 में डुअल-कैमरा सिस्टम दिया गया है।
- इसमें पहला 8 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा है।
- इसके अलावा दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है।
- फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
अभी पढ़ें – Amazon Great Indian Festival: ऑफर्स ही ऑफर्स! ओप्पो के इन फोन पर जबरदस्त छूट
Acer Sospiro A60 Battery
बात करें फोन के अन्य फीचर्स की तो इसमें 64GB तक का एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, सिंगल-बैंड वाईफाई जैसे फीचर्स हैं। फोन के बैटरी की अगर बात करें तो इसमें 3000mAh की बैटरी हैं।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें