whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amazon दे रहा है आधी कीमत पर 15 लीटर स्टोरेज वाला गीजर, चेक करें 3 बेस्ट डील्स

15L Storage Water Heaters: अमेजन इस वक्त आधी कीमत पर 15 लीटर स्टोरेज वाले गीजर दे रहा है। यहां हम आपको 3 बेस्ट डील्स के बारे में बताएंगे। चलिए जानें
05:07 PM Jan 07, 2025 IST | Sameer Saini
amazon दे रहा है आधी कीमत पर 15 लीटर स्टोरेज वाला गीजर  चेक करें 3 बेस्ट डील्स

Best Geyser Deals on Amazon: अगर आप भी काफी टाइम से एक नया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन आपके लिए कमाल की डील्स लेकर आया है। जी हां, इस वक्त ई-कॉमर्स दिग्गज आधी कीमत में गीजर खरीदने का मौका दे रहा है। हमने आपके लिए प्लेटफॉर्म पर मिल रही तीन बेस्ट डील्स को शॉर्ट लिस्ट किया है। इसमें हमने 15 लीटर स्टोरेज वाले Crompton, Bajaj और Havells के गीजर शामिल किए हैं। इस लिस्ट के लास्ट गीजर पर तो कंपनी सीधे 50% तक की छूट दे रही है। यानी आप गीजर को लॉन्च प्राइस से आधी कीमत पर अपना बना सकते हैं। चलिए इन बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं...

Advertisement

Crompton Arno Neo 15-L 5 Star Rated Storage Water Heater (Geyser)

लिस्ट का पहला गीजर क्रॉम्पटन कंपनी की तरफ से आता है, जिसमें आपको 5 स्टार रेटिंग मिलती है। इस गीजर में खास 3 लेवल सेफ्टी भी मिलती है। अमेजन पर इस गीजर की कीमत अभी 6,299 रुपये है, जबकि कंपनी ने इसे 10,400 रुपये में पेश किया था। गीजर पर 4 हजार रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है।

Advertisement

Bajaj Shield Series New Shakti 15L Storage Wall Mount Water Heater For Home

Advertisement

Bajaj का ये गीजर भी अमेजन पर काफी सस्ते में मिल रहा है। कंपनी ने इस गीजर को 11,800 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से सिर्फ 6,890 रुपये में अपना बना सकते हैं। ओस गीजर में खास Child Safety Mode भी देखने को मिल रहा है जो इसे और भी सेफ बना देता है।

Havells Instanio Prime 15 L Storage Water Heater(Geyser)

लिस्ट का ये गीजर तो अमेजन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। कंपनी ने इस गीजर को 16,190 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सीधे 50% तक छूट के बाद सिर्फ 8,090 रुपये में अपना बना सकते हैं। IDFC FIRST Bank Credit Card EMI के जरिए आप एक्स्ट्रा 1500 रुपये तक बचा सकते हैं जो इसे बेस्ट डील बना देगा।

ये भी पढ़ें : Geyser से आधी कीमत पर खरीदें ये पानी गर्म करने वाला नल, झटपट मिलेगा ‘हॉट वाटर’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो