Motorola के दमदार फोन पर 74 हजार की छूट! लूट सके तो लूट...
Motorola Razr 40 Ultra Mega Discount: मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा जुलाई 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था। 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया ये फोल्डेबल अब अमेजन पर 50 परसेंट छूट के साथ मिल रहा है। अच्छी बात यह है कि डील पाने के लिए आपको बैंक ऑफर या एक्सचेंज कैशबैक की भी जरूरत नहीं है। अगर आप भारी डिस्काउंट के साथ फ्लैगशिप फोल्डेबल खरीदने की सोच रहे हैं, तो चलिए इस ऑफर के बारे में जानें...
Motorola Razr 40 Ultra की कीमत
मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा 44,999 रुपये (8GB + 256GB) में बिक रहा है। यह वीवा मैजेंटा और पीच फज कलर में उपलब्ध है। फोन का एक्चुअल प्राइस 1,19,000 रुपये है जिस हिसाब से फोन पर कुल 74 हजार की छूट मिल रही है। बैंक ऑफर के लिए आप BOBCard EMI ट्रांजैक्शन पर 1,500 रुपये तक का 7.5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। डील को आसान बनाने के लिए आप नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी देख सकते हैं। अन्य ऑफर्स की बात करें तो आप डील को और आसान बनाने के लिए एक्सचेंज डिस्काउंट के जरिए 41,250 रुपये तक की छूट भी ले सकते हैं। चलिए डिवाइस के स्पेसिफिकेशन भी जानें...
Motorola Razr 40 Ultra के स्पेसिफिकेशन
मोटो रेजर 40 अल्ट्रा में 1,100nits पीक ब्राइटनेस के साथ 3.6-इंच pOLED 144Hz कवर डिस्प्ले और 1,400nits पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.9-इंच FHD+ pOLED LTPO 165Hz मेन स्क्रीन दी गई है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। डिवाइस स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। रेजर 40 अल्ट्रा Android 13 पर बेस्ड My UX पर चलता है।
ये भी पढ़ें : Apple ला रहा है iPhone 16 से भी सस्ता फोन, कीमत से लेकर जानें कब होगा लॉन्च
कैमरा भी है जबरदस्त...
कैमरा की बात करें तो, IP52-रेटेड फोन में LED फ्लैश के साथ 12MP OIS मेन + 13MP अल्ट्रावाइड+मैक्रो रियर कैमरा दिया गया है। आगे की तरफ, इसमें 32MP का सेल्फी शूटर मिलता है। स्मार्टफोन में 30W वायर्ड और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,800mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC और चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर मिलता है।