whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Apple iPhone 14 लॉन्च होते ही आईफोन 13,12,11 की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए कितने घटे दाम

01:36 PM Sep 08, 2022 IST | Simran Singh
apple iphone 14 लॉन्च होते ही आईफोन 13 12 11 की कीमतों में आई भारी गिरावट  जानिए कितने घटे दाम

Apple iPhone Price Cut Discount Sale: एप्पल का मोस्टआवेटेड आईफोन 14 सीरीज लॉन्च हो गया है। इसमें आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो, आईफोन प्रो मैक्स शामिल है। कंपनी के नए मॉडल के लॉन्च होते ही पिछले मॉडल्स आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन 11 की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रहा है।

Advertisement

अगर आप भी काफी समय से आईफोन 13,12 या 11 की कीमत कम होने का इंतजार कर थे, तो अब आपके पास एक अच्छा मौका आ चुका है। अब पिछले मॉडल्स को सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कि आईफोन 13, 12 और 11 पर कितने रुपये तक की छूट दी जा रही है।

अभी पढ़ें Flipkart Big Billion Days Sale की डेट हुई लॉन्च, मिलेगी इतने रुपये तक की छूट

Advertisement

एप्पल आईफोन 13 (APPLE iPhone 13)

एप्पल आईफोन 13 का 128GB वेरिएंट प्राइस डिस्काउंट, बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा है। यूं तो आईफोन 12 की कीमत 79,900 रुपये है लेकिन सेल के दौरान इसे 12 प्रतिशत छूट यानी 64,999 रुपये में बेचा जा रहा है। IDFC FIRST बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये की छूट और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

Advertisement

इसके अलावा आईफोन 13 पर 17000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। हालांकि, इसके लिए एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल का फोन चेंज करना पड़ेगा, तभी एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलेगा और आईफोन की कीमत आपको 41,500 रुपये पड़ सकती है। ऐसे में आईफोन 13 की कीमत 47,999 रुपये तक हो सकती है। बैंक ऑफर के साथ 1000 से 2000 रुपये और कम हो सकते हैं।

एप्पल आईफोन 12 (APPLE iPhone 12)

एप्पल आईफोन 12 का 128GB वेरिएंट प्राइस डिस्काउंट, बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा है। यूं तो आईफोन 12 की कीमत 70,900 रुपये है लेकिन सेल के दौरान इसे 8 प्रतिशत छूट यानी 69,999 रुपये में बेचा जा रहा है। IDFC FIRST और Federal बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इसके अलावा आईफोन 12 पर 17000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। हालांकि, इसके लिए एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल का फोन चेंज करना पड़ेगा, तभी एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलेगा और आईफोन की कीमत आपको 41,500 रुपये पड़ सकती है।

एप्पल आईफोन 12 (APPLE iPhone 12)

एप्पल आईफोन 11 का 128GB वेरिएंट बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 11 को 54,900 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। IDFC FIRST बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है।

अभी पढ़ें Apple iphone 14: लॉन्च से पहले कंपनी को लगा बड़ा झटका, यहां नहीं मिलेगा आईफोन 14

इस पर 17000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल का फोन एक्सचेंज कर आप 17000 रुपये बचा सकते हैं। बैंक और एक्सचेंज के बाद 18000 रुपये तक की बचत हो रही है, जिसके बाद आईफोन 11 की कीमत 36,900 रुपये तक हो सकती है।

आपको बता दें कि आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन 11 पर ये प्राइस डिस्काउंट फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है। यहां से आप इनमें से किसी भी मॉडल को सस्ते में खरीद सकते हैं।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

(godaddy.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो