Apple ला रहा है सबसे सस्ता iPhone 16E, कीमत और फीचर्स लीक
Cheapest iPhone 2025: अगर आप भी नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल कंपनी जल्द ही iPhone SE 4 को पेश करने जा रही है जो साल की पहली तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। पिछले कुछ महीनों में 4th GEN iPhone SE के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं। अब एक नए लीक से पता चलता है कि लॉन्च होने पर हैंडसेट का नाम इस बार अलग होगा।
Apple इस बार नए iPhone SE को iPhone 16 लाइनअप में ऐड कर सकता है। उम्मीद है कि यह Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ A18 चिपसेट ऑफर करेगा। वहीं, टिपस्टर माजिन बू ने एक्स पर दावा किया है कि Apple के आने वाले iPhone SE को iPhone 16E के नाम से पेश किया जाएगा। यह नाम सितंबर में लॉन्च किए गए iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल के नाम से मेल खाता है।
कैसा होगा iPhone 16E का डिजाइन?
यह पहली बार नहीं है कि iPhone 16E नाम वेब पर सामने आया है। दिसंबर में टिपस्टर फ़िक्स्ड फ़ोकस डिजिटल ने भी एक Weibo पोस्ट में अगले SE फोन के नाम को रिवील किया था और कहा था कि डिवाइस का नाम 'iPhone 16e' हो सकता है। टिपस्टर ने iPhone SE 4 या iPhone 16E के केस रेंडर भी शेयर किए हैं। केस में रियर पैनल के ऊपरी बाएं कोने में कैमरा यूनिट के लिए कटआउट दिया गया है। इसका डिजाइन iPhone 14 पर बेस्ड होने की उम्मीद है।
Based on what my source has reported, it seems that the new iPhone that Apple will unveil in 2025 will not be called iPhone SE4, but iPhone 16E. It should feature a design similar to the iPhone 14, with an OLED display and an action button. The available colors will be white and… pic.twitter.com/Vm8DCh1Xo0
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) December 31, 2024
iPhone 16E के फीचर्स और कीमत
iPhone SE 4 उर्फ iPhone 16E इस साल ऑफिशियल तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी इसे मार्च में लॉन्च कर सकती है। Apple आने वाले मॉडल में एंट्री-लेवल iPhone 16 में दिए गए प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकता है। इससे नए फोन में Apple इंटेलिजेंस फीचर मिलेंगे। कहा जा रहा है कि इसमें 8GB रैम होगी और इसमें 6.06-इंच LTPS OLED स्क्रीन होगी। फोन में फेस आईडी सपोर्ट हो सकता है और 3,279mAh की बैटरी हो सकती है।
iPhone 16E की कीमत
लीक्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि इसमें लेटेस्ट iPhone 16 की तरह सिंगल 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। अगली पीढ़ी के iPhone SE यानी iPhone 16E की कीमत 500 डॉलर यानी करीब 42,000 रुपये से कम हो सकती है। दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत KRW 8,00,000 यानी करीब 46,000 रुपये से ज़्यादा होने की संभावना है।