whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Flipkart Sale में Google का धांसू AI फीचर्स वाला फोन 14 हजार रुपये सस्ता

Flipkart Discount Offer on Google Pixel 9: फ्लिपकार्ट अभी AI फीचर्स वाले धांसू फोन पर सबसे जबरदस्त डील्स दे रहा है। अगर आप भी काफी वक्त से कोई फ्लैगशिप डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इस डील को जरूर जान लें
10:07 AM Jul 18, 2024 IST | Sameer Saini
flipkart sale में google का धांसू ai फीचर्स वाला फोन 14 हजार रुपये सस्ता

Flipkart Discount Offer on Google Pixel 8: गूगल ने पिछले साल गूगल Pixel 8 को लॉन्च किया था। वहीं, जल्द ही Pixel 9 सीरीज भी लॉन्च होने जा रही है। इससे पहले ही Flipkart पर Pixel 8 का प्राइस ड्राप हो गया है। Google का यह फ्लैगशिप डिवाइस इस समय ई-कॉमर्स साइट पर 61,999 रुपये में बिक रहा है। Pixel 8 को भारत में 75,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसका मतलब है कि कंपनी डिवाइस पर सीधे 14,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर आप एक्स्ट्रा 4,000 रुपये तक बचा सकते हैं, जिससे Pixel 8 की कीमत कम होकर 57,999 रुपये रह जाती है। फ्लिपकार्ट Early Birds डील्स के तहत ये डिस्काउंट ऑफर दे रहा है।

ऐसे लें 30 हजार का एक्स्ट्रा Discount

जो लोग अपना पुराना फोन बेचना चाहते हैं, वे डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर का मजा भी ले सकते हैं। Flipkart एक्सचेंज पर 54,000 रुपये तक की छूट दे रहा है, लेकिन ध्यान रखें कि प्लेटफॉर्म आपको कभी भी पूरी छूट नहीं देता है और एक्सचेंज अमाउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है। हमने भी इसके एक्सचेंज ऑफर में अपना iPhone 13 ऐड किया जिस पर कंपनी अभी 30 हजार रुपये की छूट दे रही है, लेकिन क्या 2024 में ये खरीदने लायक है? आइए जानें...

Pixel 8

Pixel 8 खरीदने लायक है या नहीं?

Pixel 8 उन लोगों के लिए एक शानदार Android फोन है जो कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर, कैमरे में कुछ शानदार फीचर्स और AI-बेस्ड सॉफ्टवेयर के साथ आता है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2,000 निट्स ब्राइट 6.2-इंच OLED स्क्रीन, प्रीमियम मेटल और ग्लास बिल्ड, 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ Tensor G3 चिप और एक पावरफुल कैमरा सिस्टम जैसे बेहतरीन हार्डवेयर मिलता है।

ये भी पढ़ें : DSLR जैसे कैमरे, AI-पावर्ड फीचर्स और मिनटों में होंगे चार्ज, HONOR ला रहा आज दो दमदार फोन

सबसे बेहतरीन कैमरा फोन में से एक

आपको बता दें कि ये डिवाइस इस समय के टॉप 3 सबसे बेहतरीन कैमरा फोन में से एक है। इसमें कोई शक नहीं है कि Pixel 8 आसानी से सबसे बेहतरीन और सबसे स्मार्ट डिवाइस में से एक है जिसे आप अभी खरीद सकते हैं। स्मार्ट की बात करें तो Pixel 8 में कई AI फीचर्स भी हैं, जिनमें AI इरेजर, सर्किल टू सर्च, फेस स्वैप जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Google Pixel 8 (Obsidian, 128 GB)

गेमिंग में करता है थोड़ा हीट

हालांकि ये डिवाइस गेमिंग के दौरान थोड़ा गर्म होता है, लेकिन यह यूजर्स को फिर भी काफी फास्ट एक्सपीरियंस देता है। Genshin Impact जैसी गेम्स का मजा आप इस डिवाइस पर 30fps में ले सकते हैं। कुल मिलाकर, यह स्टॉक Android लवर्स के लिए एक अच्छा फोन है। इस फोन में आपको कोई भी फालतू ऐप देखने को नहीं मिलेगा।

फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

हालांकि, सैमसंग और एप्पल की तरह गूगल भी स्मार्टफोन के साथ रिटेल बॉक्स में फास्ट चार्जर नहीं देता। यह कुछ लोगों के लिए डील ब्रेकर हो सकता है, लेकिन आप पैसे बचाने के लिए पुराने चार्जर का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा यह फोन केवल 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो इस प्राइस में आज कई स्मार्टफोन्स से पीछे है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो