whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Geyser से आधी कीमत पर खरीदें ये पानी गर्म करने वाला नल, झटपट मिलेगा 'हॉट वाटर'

Affordable Water Heating Solution: अगर आप भी महंगा गीजर खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए। Geyser से आधी कीमत पर आप ये पानी गर्म करने वाला नल खरीद सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...
02:19 PM Jan 06, 2025 IST | Sameer Saini
geyser से आधी कीमत पर खरीदें ये पानी गर्म करने वाला नल  झटपट मिलेगा  हॉट वाटर

Instant Water Geyser Tap: सर्दियों में गर्म पानी की जरूरत हर घर में होती है, लेकिन हर कोई महंगा गीजर नहीं खरीद सकता। अच्छी कंपनी का 5 लीटर कैपेसिटी वाला इंस्टेंट गीजर भी कम से कम 3500 रुपये का आता है। वहीं, अगर आप बड़े गीजर खरीदते हैं तो कीमत और बढ़ जाती है। ऐसे में क्या हो अगर आपको सिर्फ 1 हजार से 1500 रुपये में पानी गर्म करने का मस्त जुगाड़ मिल जाए। जी हां, मार्केट में आजकल एक नया और किफायती ऑप्शन पानी गर्म करने वाला इलेक्ट्रिक नल धूम मचा रहा है। ये न सिर्फ गीजर के मुकाबले सस्ता है, बल्कि आपको झटपट गर्म पानी देता है। चलिए इसके बारे में जानें...

Advertisement

साथ के साथ मिलेगा गर्म पानी

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर खास तरह से इलेक्ट्रिक नल मिल रहे हैं, जिसके जरिए आप बाथरूम या सिंक में सीधे इसे इंस्टॉल करके गर्म पानी का मजा ले सकते हैं। यह बिजली से चलता है और साथ के साथ पानी गर्म कर देता है। इसका इस्तेमाल आप बाथरूम के साथ साथ रसोई में कर सकते हैं।

Instant Water Geyser Tap के फायदे

  • साथ के साथ गर्म पानी: इस नल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप साथ के साथ ही गर्म पानी ले सकते हैं।
  • कम कीमत: अगर एक रेगुलर गीजर से इसे कंपेयर करें तो इस नल की कीमत लगभग आधी है।
  • इंस्टॉलेशन करना भी आसान: इसे आप कहीं भी रेगुलर नल की जगह फिट कर सकते हैं और इसमें ज्यादा स्पेस की जरूरत भी नहीं होती।
  • बिजली की बचत: बड़े गीजर की तुलना में ये पानी गर्म करने वाला नल बिजली भी कम खर्च करता है।

Instant Water Geyser Tap

Advertisement

कितना है कीमत, कहां से खरीदें?

फ्लिपकार्ट पर इस इलेक्ट्रिक नल (Fortay 99 L Instant Water Geyser) की कीमत 1,599 रुपये है। हालांकि हमने इसका प्राइस ऑफलाइन मार्केट में भी पता किया है और आप दिल्ली में किसी लोकल दुकान से इसे सिर्फ 1000 रुपये में भी खरीद सकते हैं। जो गीजर के मुकाबले काफी सस्ता ऑप्शन है। इसे आप कई अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Amazon और JioMart से भी खरीद सकते हैं।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो