whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गीजर शुरू करने से पहले अभी करवा लें ये काम, नहीं तो लग सकता है तगड़ा फटका

Geyser Servicing Tips: अगर आप भी गीजर ऑन करने का मन बना चुके हैं? तो पहले ये जरूरी काम जरूर करवा लें। इससे न सिर्फ गीजर की लाइफ बढ़ेगी बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा।
08:33 AM Nov 16, 2024 IST | Sameer Saini
गीजर शुरू करने से पहले अभी करवा लें ये काम  नहीं तो लग सकता है तगड़ा फटका

Geyser Servicing Tips: सर्दियां आ गई हैं और ऐसे में अब सुबह ठंडे पानी से नहाना दिन का सबसे मुश्किल काम लगने लगा है। कुछ लोग तो अब मुंह धोने से पहले भी चार बार सोचेंगे। जबकि कुछ गीजर का इस्तेमाल करने की सोच रहे होंगे। क्या आप भी अब गीजर ऑन करने का मन बना चुके हैं? तो पहले एक जरूरी काम जरूर कर लें नहीं तो गीजर बिजली की खपत बढ़ा देगा और पानी गर्म होने में भी देरी हो सकती है। चलिए जानें कौन सा है वो जरूरी काम...

Advertisement

कौन सा है वो जरूरी काम?

दरअसल, सर्दियों के आते ही गीजर की समय पर सर्विसिंग बेहद जरूरी है। ऐसा करने से न सिर्फ पावर कंसम्पशन कम होता है, बल्कि गीजर लंबे टाइम तक सही ढंग से काम भी करता है। अगर समय पर गीजर की सफाई और मेंटेनेंस न की जाए तो इसकी काम करने की पावर कम हो सकती है और ये एक्स्ट्रा पैसे लगवा सकता है। आइए जानते हैं, समय पर सर्विसिंग न कराने से क्या नुकसान हो सकते हैं और इसे सही तरीके से मेंटेन करने के कुछ खास टिप्स...

बिजली की ज्यादा खपत

अगर गीजर का वॉटर टैंक और हीटिंग एलिमेंट ज्यादा गंदा हो तो गीजर को पानी गर्म करने में ज्यादा टाइम लगता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है। यह आपके बिजली के बिल को काफी ज्यादा बढ़ा सकता है।

Advertisement

पानी गर्म होने में देरी

सर्दियों में गर्म पानी की जरूरत ज्यादा रहती है लेकिन अगर गीजर की सर्विसिंग समय पर न हो, तो यह पानी गर्म करने में ज्यादा टाइम ले सकता है, जिससे आपका रूटीन बिगड़ सकता है।

Advertisement

गीजर की सही तरीके से सर्विसिंग कैसे करें

Geyser Servicing Tips

कंपनी के टेक्नीशियन को बुलाएं

गीजर की सर्विसिंग के लिए हमेशा कंपनी के टेक्नीशियन की मदद लें। ये गीजर के वॉटर टैंक और हीटिंग एलिमेंट को अच्छे ढंग से साफ करते हैं, जिससे गीजर की एफिशिएंसी बढ़ जाती है।

वॉटर टैंक की सफाई

गीजर के वॉटर टैंक को टाइम टू टाइम साफ कराना बहुत जरूरी है। इससे पानी का फ्लो सही बना रहता है और गीजर लंबे टाइम तक सही तरीके से काम करता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो