whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सावधान! कहीं आप तो नहीं कर रहे फर्जी Trading App से ट्रेडिंग, लिस्ट में देखें नाम

Fraudulent Trading Apps: अगर आप भी Trading App का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जरा रुकिए कहीं आप जिस Trading App से ट्रेडिंग कर रहे हैं वो फर्जी तो नहीं है। चलिए इसके बारे में जानें
12:57 PM Oct 06, 2024 IST | Sameer Saini
सावधान  कहीं आप तो नहीं कर रहे फर्जी trading app से ट्रेडिंग  लिस्ट में देखें नाम

Fake Trading Apps: आजकल स्मार्टफोन के जमाने में लोग ऑनलाइन पैसे निवेश करने लगे हैं, लेकिन साथ ही, कई ठग भी ऑनलाइन पैसा ठगने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। इनमें से एक है नकली ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए स्कैम। जी हां, आजकल स्कैमर्स फर्जी Trading Apps के जरिए लोगों को टारगेट कर रहे हैं। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में इन ऐप्स द्वारा यूज किए जा रहे नाम भी सामने आए हैं। अगर आप भी ऐसे किसी ऐप का यूज कर रहे हैं तो अभी सावधान हो जाएं।

Advertisement

क्या है ये स्कैम?

दरअसल, ये ऐप्स आपको बहुत जल्दी पैसे कमाने का लालच देते हैं। ये आपको बताते हैं कि आप बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन असल में ये ऐप्स आपके पैसे चुराने के लिए बनाए गए हैं। ये ऐप्स आपको पहले थोड़ा पैसा कमाने देते हैं ताकि आप पर भरोसा जमा सकें। फिर जब आप ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो ये आपके सारे पैसे लेकर गायब हो जाते हैं। कई बार तो ये ऐप्स पैसे लेकर आपको ही प्लेटफॉर्म से ब्लॉक कर देते हैं।

कैसे काम करते हैं ये ऐप्स?

  • ये ऐप्स बड़े-बड़े निवेश कंपनियों की तरह दिखते हैं।
  • ये ऐप्स आपको बहुत ज्यादा रिटर्न देने का वादा करते हैं।
  • कुछ ऐप्स में मैलवेयर भी होते हैं जो आपके फोन में घुसकर आपकी जानकारी चुरा सकते हैं।

असली क्रिप्टोकरेंसी ऐप की नकल?

हाल ही में साइबर सिक्यूरिटी ग्रुप ने जानकारी दी है कि ये नकली ट्रेडिंग ऐप वैध क्रिप्टोकरेंसी और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जैसे लगते हैं। इसमें AUR PRO, biconomynft, wxjtss, Xzdl, Deversi Fi, Holloway Friendly, stock, GoldEX BLACK, Fx6, Befongz, Clueeio, GOFX, f-stock समेत कई फर्जी Trading App शामिल हैं। नीचे फोटो में, आप इन नकली ट्रेडिंग ऐप द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ नाम देख सकते हैं। अगर आप भी इन में से किसी ऐप का यूज कर रहे हैं तो अभी इसे डिलीट कर दें...

Advertisement

fraudulent trading apps

Advertisement

कैसे बचें इस धोखे से?

  • अच्छी तरह से रिसर्च करें: किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करें।
  • ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें: ऐप को हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें।
  • पढ़ें यूजर रिव्यू: ऐप के बारे में अन्य यूजर्स की राय जरूर पढ़ें।
  • ज्यादा लालच न करें: अगर कोई ऐप आपको बहुत ज्यादा रिटर्न देने का वादा कर रहा है तो सावधान हो जाएं।
  • अपने बैंक अकाउंट की जानकारी किसी को न दें: जब तक आप पूरी तरह से विश्वास न कर लें तब तक अपने बैंक अकाउंट की जानकारी किसी को न दें।
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो