whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

5G Network यूज करने में आ रही है दिक्कत? तो तुरंत करें ये 3 काम  

How to Fix 5G Network Issues: क्या आपको भी अपने स्मार्टफोन पर 5G Network यूज करने में दिक्कत आ रही है? अगर हां, तो तुरंत ये 3 काम जरूर करें। हो सकता है इससे आपकी समस्या मिनटों में खत्म हो जाए। चलिए इसके बारे में जानें...
11:41 AM Apr 19, 2024 IST | Sameer Saini
5g network यूज करने में आ रही है दिक्कत  तो तुरंत करें ये 3 काम  

How to Fix 5G Network Issues: पिछले कुछ वक्त में भारतीय यूजर्स तेजी से 5G नेटवर्क पर शिफ्ट हुए हैं। 5G मोबाइल नेटवर्क न सिर्फ फास्ट डाउनलोड स्पीड ऑफर करता है बल्कि लोअर लेटेंसी के साथ आता है, जिससे बड़ी फाइलें डाउनलोड करना और ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम खेलना काफी आसान हो जाता है। वहीं अगर आप पहली बार 5G नेटवर्क का यूज कर रहे हैं, तो आपको 5G नेटवर्क एक्सेस करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानें कैसे आसानी से आप अपने स्मार्टफोन पर फास्ट 5G नेटवर्क का यूज कर सकते हैं...

5G नेटवर्क कम्पेटिबिलिटी को करें चेक  

पहले तो ये बात जान लें कि हर 5G स्मार्टफोन हर प्रकार के 5G नेटवर्क को संभाल नहीं सकता है। भारत में, एयरटेल 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) नेटवर्क ऑफर करता है, जबकि Jio की 5G तकनीक पूरी तरह से 5G SA (स्टैंडअलोन) तकनीक पर बेस्ड है। जबकि भारत में पहले लॉन्च हुए ज्यादातर 5G फोन NSA को सपोर्ट करते हैं, जबकि अब जो स्मार्टफोन आ रहे हैं वो स्टैंडअलोन तकनीक को भी सपोर्ट करते हैं। जैसे अगर आपके पास Xiaomi का Mi 10i 5G का तो ये SA नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता। इसलिए किसी-किसी फोन पर एयरटेल के साथ 5जी नेटवर्क अच्छा देखने को मिल सकता है। इसलिए फोन में इसकी जांच जरूर कर लें।

How to Fix 5G Network Issues

ये भी पढ़ें : Realme ने लॉन्च किए दो सस्ते 5G Smartphone

SIM स्लॉट भी करें चेक

डुअल सिम होने के बावजूद, कुछ पुराने डिवाइस केवल एक सिम कार्ड स्लॉट पर 5G कनेक्टिविटी ऑफर करते थे। ज्यादातर मामलों में 5G-फोन पहले सिम स्लॉट पर 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। अगर आप अपने फोन पर 5G नेटवर्क का यूज नहीं कर पा रहे हैं तो ये जरूर चेक करें कि आपका सिम कार्ड पहले स्लॉट में डाला है।

फोन नंबर पर एक्टिव करें 5G  

भारत में अभी 5G नेटवर्क यूज करने के लिए कोई अलग डाटा प्लान नहीं है। 4G प्लान्स पर ही कंपनियां 5G का मजा दे रही हैं। बस इसके लिए आपके पास एक 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन होना जरूरी है। हालांकि इसे यूज करने के लिए आपको पहले एयरटेल थैंक्स या MyJio ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर यहां से 5G सर्विस को एक्टिवेट करना होगा।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो