whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Apple को झटका! सरकार ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर; नहीं मिलेगा iPhone 16

Indonesia refuses Remove ban on iPhone 16 Series: एप्पल को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है क्योंकि सरकार ने करोड़ों का ऑफर ठुकराया दिया है। चलिए जानें क्या है इसकी वजह...
09:33 AM Nov 28, 2024 IST | Sameer Saini
apple को झटका  सरकार ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर  नहीं मिलेगा iphone 16

Indonesia Refuses Remove Ban on iPhone 16 Series: भारत में एप्पल आईफोन के दीवाने आपको हर तरफ मिल जाएंगे, कंपनी ने हाल ही में अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां ये डिवाइस बैन है। जी हां, इंडोनेशिया भी उन्हीं देशों में से एक है जहां सरकार ने एप्पल iPhone 16 पर बैन लगा दिया है। दरअसल, यह बैन एप्पल द्वारा लोकल इन्वेस्टमेंट के नियमों का पालन न करने की वजह से लगाया गया है। इस बैन को हटाने के लिए एप्पल लगातार काफी प्रयास कर रहा है।

Advertisement

हाल ही में एप्पल ने बैन को हटाने के लिए इंडोनेशिया सरकार के सामने 100 मिलियन डॉलर यानी लगभग 845 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने का ऑफर रखा था, लेकिन इंडोनेशियाई सरकार ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। यही नहीं सरकार ने iPhone 16 की बिक्री पर लगाए गए बैन को हटाने से पहले एप्पल के साथ आगे की बातचीत की मांग की है।

कंपनी पर लगे हैं ये आरोप

इंडस्ट्री मंत्री अगुस गुमीवांग कार्तसस्मिता ने इंडोनेशिया और वियतनाम के बीच एप्पल के इन्वेस्टमेंट में असमानता की आलोचना की है। दरअसल, कंपनी ने वियतनाम में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज में अरबों डॉलर का निवेश किया है, लेकिन इंडोनेशिया में एप्पल का इन्वेस्टमेंट अभी भी सीमित है, जबकि यह एक बड़ा और उभरता हुआ बाजार है। कार्तसस्मिता का इस मामले पर कहना है कि "हम चाहते हैं कि Apple यहां व्यापार करे, लेकिन हमें एक निष्पक्ष समाधान चाहिए।" उन्होंने Apple से वार्ता टीमें भेजने और समस्या का समाधान निकालने का अनुरोध किया।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Flipkart छोड़ो! Amazon आधी कीमत पर दे रहा है Samsung का दमदार फोन, देखें कीमत और फीचर्स

Advertisement

iPhone 16 पर बैन का कारण क्या है?

इंडोनेशिया ने iPhone 16 की सेल्स पर बैन इसलिए लगाया है, क्योंकि Apple लोकल रेगुलेशंस का पालन नहीं कर सका है। नियमों के अनुसार, 40% कंपोनेंट्स का लोकल लेवल पर सोर्स होना अनिवार्य है। सरकार चाहती है कि एप्पल लोकल मैन्युफैक्चरिंग और इन्वेस्टमेंट बढ़ाए।

सरकार की ये है डिमांड

इंडोनेशियाई अधिकारियों ने एप्पल के $100 मिलियन डॉलर यानी लगभग 845 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए ये 3 बातें कही...

  • Apple को 2023 के इन्वेस्टमेंट वादों को पूरा करना चाहिए।
  • 2024-2026 के लिए सॉलिड इन्वेस्टमेंट प्लान्स प्रस्तुत करने होंगे।
  • लोकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सेटअप करनी होगी।

इंडोनेशिया का विदेशी कंपनियों पर सख्त रुख

यह पहली बार नहीं है जब इंडोनेशिया ने विदेशी टेक दिग्गज कंपनियों पर कड़ा रुख अपनाया है। Google Pixel डिवाइस और TikTok शॉपिंग जैसे प्रोडक्ट्स पर भी इसी तरह के इन्वेस्टमेंट इश्यूज के चलते बैन लगाया गया था। भले ही एप्पल इंडोनेशिया में बड़ा स्मार्टफोन खिलाड़ी नहीं है, लेकिन देश की बड़ी आबादी कंपनी के लिए एक बड़ा बाजार है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो