whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

iPhone से हो गए बोर और चाहते हैं नए फीचर्स? इस तरीके से लें रिलीज से पहले iOS 18 का मजा

iOS 18 Public Beta Release Date: एप्पल जल्द ही अपने iPhones के लिए iOS 18 का पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज करने जा रहा है। जहां आपको नए-नए फीचर्स सबसे पहले देखने को मिलेंगे। चलिए जानें आप इनका मजा अपने फोन में कैसे ले सकते हैं।
08:04 AM Jul 14, 2024 IST | Sameer Saini
iphone से हो गए बोर और चाहते हैं नए फीचर्स  इस तरीके से लें रिलीज से पहले ios 18 का मजा

iOS 18 Public Beta Release Date: एप्पल ने हाल ही में अपने WWDC 2024 इवेंट के दौरान अपने नए iOS 18 की पहली झलक पेश की थी। वहीं, इस महीने अब कंपनी iOS 18 का पब्लिक बीटा रिलीज करने की तैयारी कर रही है। कंपनी आमतौर पर WWDC 2024 में डेवलपर्स के लिए टेस्टिंग बिल्ड ओपन करने के बाद iOS 18, iPadOS 18, watchOS 11, macOS Sequoia और अन्य सॉफ्टवेयर के बीटा वर्जन को रोल आउट करना शुरू करती है। बता दें कि टेक दिग्गज ने कुछ दिन पहले ही iOS 18 के तीसरे डेवलपर बीटा को भी रोल आउट किया है।

Advertisement

स्टेबल रिलीज अभी काफी दूर...

iOS 18 के ऑफिशियल स्टेबल रिलीज में अभी काफी वक्त बाकी है लेकिन आप इसका मजा अभी से बीटा वर्जन में ले सकते हैं। हालांकि सॉफ्टवेयर के बीटा वर्जन का मजा लेने के लिए आपको बीटा प्रोग्राम में किसी एलिजिबल डिवाइस को प्री-एनरोल करना होगा ताकि बीटा रोल आउट होते ही अपडेट आपके डिवाइस पर उपलब्ध हो जाए। अगर आप भी iOS 18 के बीटा बिल्ड को यूज करने की सोच रहे हैं, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

iOS 18

Advertisement

iOS 18 पब्लिक बीटा में कैसे करें रजिस्टर?

  • पब्लिक बीटा यूज करने के लिए सबसे पहले एलिजिबल iPhone को एनरोल करने के लिए, beta.apple.com पर जाएं।
  • ब्लू कलर के 'साइन अप' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपने Apple अकाउंट का इस्तेमाल करके यहां साइन इन कर लें।
  • बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम से जुड़ी सभी शर्तों को पढ़ें और 'Agree' पर क्लिक करें।
  • बस इतना करते ही आपका डिवाइस पब्लिक बीटा में रजिस्टर हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : Flipkart सेल से पहले महंगा IPhone 20 हजार रुपये सस्ता, जानें इस बेहतरीन डील के बारे में

Advertisement

कब रिलीज होगा iOS 18 पब्लिक बीटा?

Apple अगले iOS, iPad, macOS, watchOS, tvOS और HomePod सॉफ्टवेयर के पब्लिक बीटा की घोषणा कुछ दिनों में कर सकता है। 9To5Mac का कहना है कि पब्लिक बीटा वर्जन 15 जुलाई से रिलीज हो सकते हैं। बता दें कि iOS 17 और iOS 16 पब्लिक बीटा भी 12 जुलाई, 2023 और 11 जुलाई, 2022 को रिलीज किए गए थे। हालांकि, कंपनी सॉफ्टवेयर की रिलीज डेट को बदल भी सकती है। एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ये पब्लिक बीटा रिलीज 22 जुलाई के बाद भी हो सकता है।

कहां मिलेगा अपडेट?

एक बार पब्लिक बीटा वर्जन जारी हो जाने के बाद यूजर्स सेटिंग ऐप में जाकर जनरल टैब में सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन से बीटा अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि iPhone में उसी एप्पल ID का लॉगिन होना जरूरी है जो बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर की गई थी। बता दें कि ये कोई स्टेबल अपडेट नहीं है इसमें आपको कई बग्स भी देखने को मिल सकते हैं। इसलिए नए iOS को अभी अपने प्राइमरी डिवाइस पर इंस्टॉल न करें।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो