whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मम्मी नहीं देगी फोन तोड़ने की धमकी...जब iPhone बताएगा सामान का वजन

iPhone Hidden Tips and Tricks: क्या आप भी आईफोन यूजर हैं? और इस जबरदस्त ट्रिक के बारे में नहीं जानते तो आईफोन रखने का क्या फायदा? चलो कोई बात नहीं आज जान लो...
12:25 PM Sep 14, 2024 IST | Sameer Saini
मम्मी नहीं देगी फोन तोड़ने की धमकी   जब iphone बताएगा सामान का वजन

iPhone Hidden Tips and Tricks: कौन कहता है कि आईफोन सिर्फ कॉल करने, फोटो क्लिक करने और सोशल मीडिया चलाने के लिए ही बेस्ट है। क्या आप जानते हैं कि आप अपने आईफोन की मदद से सामान का वजन भी माप सकते हैं। जी हां, यह सच है! आजकल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि आप अपने आईफोन को एक स्मार्ट स्केल में बदल सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने आईफोन से सामान का वजन कैसे माप सकते हैं। यकीन मानिए इस ट्रिक को जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इस अनोखी ट्रिक के बारे में...

Advertisement

गूगल पर सर्च करें ये वेबसाइट

दरअसल हाल ही में Beebom (@beebomco) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने इस जबरदस्त ट्रिक के बारे में बताया है। बता दें कि ये कोई फोन का कोई इनबिल्ट फीचर नहीं है। इसके लिए आपको अपने डिवाइस के ब्राउजर में जाना होगा। गूगल पर Touch Scale सर्च करें और पहली वेबसाइट पर जाएं। यहां से आप इसका फ्री में यूज कर सकते हैं। चलिए जानें कैसे काम करती है ये वेबसाइट...

कैसे करता है काम?

बहुत से लोग सोच रहे होंगे भला फोन कैसे किसी सामान का वजह बता सकता है, तो आपको बता दें इसका सीक्रेट भी आपके डिवाइस में ही छुपा हुआ है। दरअसल ये वेबसाइट फोन के 3D टच फीचर और कुछ सेंसर का यूज करती है। जो स्क्रीन पर प्रेशर को माप सकती है। खास बात यह है कि ये वेबसाइट पूरी तरह से फ्री है। आपको इसके लिए कोई पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है।

Advertisement

Advertisement

कितना एक्यूरेट है रिजल्ट?

इतना ही नहीं इस ट्रिक का जब एक्यूरेसी लेवल चेक किया गया तो रिजल्ट चौंकाने वाला था। असली वजन तोलने वाली मशीन की तरह फोन भी सामान का काफी सटीक वजह बता रहा था। कहीं न कहीं ये ट्रिक घर में छोटे-मोटे सामान का वजह तोलने में आपकी काफी मदद कर सकती है। वहीं, हाल ही में एप्पल ने अपनी नई आईफोन 16 सीरीज भी पेश की है जिसके प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और ये डिवाइस 20 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस नए आईफोन पर भी आप इस ट्रिक का यूज कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें : iPhone 16 विदेश में सस्ता या भारत में? जानें Price कंपैरिजन; कहीं डूब न जाएं पैसे

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो