whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Jio Recharge Plan: जिओ ने जीता करोड़ों लोगों का दिल कम किए अपने इस प्लान के दाम

Jio Recharge Plan: जियो के 349 रुपये वाले प्लान की कीमत घटी! अब 299 रुपये में रिचार्ज करें, पर डेली डाटा हुआ कम। बाकी बेनिफिट्स जानने के लिए पढ़े पूरी खबर।
09:24 PM Jul 22, 2024 IST | News24 हिंदी
jio recharge plan  जिओ ने जीता करोड़ों लोगों का दिल कम किए अपने इस प्लान के दाम
Photo From Google

Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी है! कंपनी ने हाल ही में अपने लोकप्रिय 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बढ़ी हुई कीमतों को थोड़ा कम करने का फैसला किया है। ये बदलाव उन यूजर्स के लिए राहत की सांस साबित हो सकता है जिन्हें पिछले कुछ समय पहले कीमतों में इजाफा चुभ रहा था।

आइए जानते हैं, इस प्लान की नई कीमत और फायदों के बारे में:

  • कम हुई कीमत: सबसे पहले तो आपको बता दें कि इस प्लान की कीमत में 50 रुपये की कटौती की गई है। पहले ये प्लान 349 रुपये का आता था, लेकिन अब इसकी कीमत 299 रुपये हो गई है।
  • डेली डाटा में कटौती: हालांकि, कीमत कम होने के साथ साथ डेली डाटा में भी थोड़ी कटौती की गई है। पहले इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलता था, लेकिन अब ये घटकर 1GB हो गया है।
  • बाकी फायदे जस के तस: आपको राहत की बात ये भी जानकर होगी कि इस प्लान के बाकी फायदे कम नहीं किए गए हैं। यानि, आपको अभी भी अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोज और Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही, वैधता भी पहले जैसी ही 30 दिन रहेगी।

यह भी पढ़े : Aadhaar Sim Verification: चौंक गए! आधार से जुड़े हैं अनजान सिम? ऐसे करें रिपोर्ट

  • कब से लागू होंगे नए बदलाव: जियो की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि ये नए बदलाव कब से लागू होंगे। लेकिन, उम्मीद है कि जल्द ही आप 299 रुपये वाले इस नए प्लान को रिचार्ज कर सकेंगे।
  • तो जियो यूजर्स, अगर आप 349 रुपये वाले प्लान को इस्तेमाल कर रहे थे, तो अब आपको थोड़ी कम डाटा के साथ 50 रुपये की बचत हो सकती है।

कुल मिलाकर, जियो यूजर्स के लिए ये मिलाजुला फैसला है। भले ही डेली डाटा कम हो गया है, लेकिन कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य फायदे बरकरार रहना एक अच्छी चीज है। अगर आप ज्यादातर वाई-फाई पर रहते हैं और आपको 1GB डेली डाटा काफी लगता है, तो यह नया प्लान आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो