DSLR जैसी लेगा फोटो...TV में भी दौड़ेंगे फोन के ऐप्स; सिर्फ 9,999 रुपये में आ गया अनोखा 5G Smartphone
Motorola G45 5G Price and Features: मोटोरोला ने हाल ही में भारत में Moto G45 5G लॉन्च किया था, जो कि किफायती 5G स्मार्टफोन मार्केट में कई महंगे फोन्स को टक्कर दे रहा है। वहीं, आज से Moto G45 5G की सेल शुरू हो गई है और इसे आप Flipkart, Motorola.in और भारत में चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन लॉन्च ऑफर के साथ आप इसे 9,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...
Moto G45 5G: भारत में कीमत
नए Moto G45 की कीमत 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 10,999 रुपये है। जबकि 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के लिए, इच्छुक ग्राहक एक्सिस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदारी करने पर 1,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। इस ऑफर के साथ, Moto G45 5G के 4GB रैम मॉडल का प्राइस 9,999 रुपये और 8GB रैम मॉडल 11,999 रुपये में मिल रहा है।
Moto G45 5G: स्पेसिफिकेशन
Moto G45 5G में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 8GB तक रैम के साथ आता है। RAM बूस्ट फीचर के साथ इसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बजट फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का डिस्प्ले है और यह गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है।
Powered by the Snapdragon® 6s Gen 3 Processor, the #MotoG45 5G delivers lightning-fast performance. With up to 8GB+128GB storage, and a 50MP Quad Pixel camera. Buy Now on @Flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo, and at leading retail stores. Starting at ₹9,999* pic.twitter.com/Ph42QLwyc9
— Motorola India (@motorolaindia) August 28, 2024
ये भी पढ़ें : Apple ला रहा है iPhone 16 से भी सस्ता फोन, कीमत से लेकर जानें कब होगा लॉन्च
मिलेगा स्लिम डिजाइन
डिजाइन के मामले में, Moto G45 5G अपने वीगन लेदर फिनिश, IP52 वाटर रेजिस्टेंस और स्लिम प्रोफाइल के साथ सबसे अलग लुक ऑफर करता है। यह तीन कलर ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और वीवा मैजेंटा में आता है। डिवाइस में एडवांस 5G कैपेबिलिटीज के लिए 13 5G बैंड, VoNR और 4 कैरियर एग्रीगेशन तक का सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं आप इस फोन को टीवी से कनेक्ट करके उसके ऐप बड़ी स्क्रीन पर यूज कर सकते हैं।
फोटोग्राफी भी होगी शानदार
फोटोग्राफी के लिए Moto G45 5G में 50-मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सल रियर कैमरा और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 20W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कई अन्य ब्रांड्स की तरह, मोटोरोला भी स्मार्टफोन के साथ चार्जर बंडल करता है।