whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले गिरी OnePlus 12R की कीमत, ये 4 कारण बना रहे फोन को खास

OnePlus 12R Price Drop: वनप्लस कल अपनी OnePlus 13 सीरीज पेश करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो नए फोन लॉन्च करेगी। इस लॉन्च से पहले ही कंपनी ने मौजूदा मॉडल्स के दाम कम कर दिए हैं।
04:12 PM Jan 06, 2025 IST | Sameer Saini
oneplus 13 के लॉन्च से पहले गिरी oneplus 12r की कीमत  ये 4 कारण बना रहे फोन को खास

OnePlus 12R Price Drop: वनप्लस कल यानी 7 जनवरी, 2025 को अपनी नई वनप्लस 13 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। वनप्लस के नए फ्लैगशिप फोन की नई जनरेशन से पहले, 2024 में लॉन्च होने वाले वनप्लस 12 और वनप्लस 12R रियायती कीमतों पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। वनप्लस 12R तो अमेजन पर 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ बैंक डिस्काउंट के साथ सिर्फ 39,999 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, वनप्लस 13R के लॉन्च के साथ, क्या अब वनप्लस 12R खरीदना सही है? चलिए वो चार कारण जानें जो फोन को काफी खास बना रहे हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Advertisement

OnePlus 12R डिस्काउंट ऑफर

अमेजन पर OnePlus 12R इस वक्त बिना किसी ऑफर के सिर्फ 42,999 रुपये में मिल रहा है। फोन पर कंपनी ICICI Bank Credit कार्ड के साथ 3000 रुपये की छूट दे रही है जिसके बाद इसका प्राइस सिर्फ 39,999 रुपये रह गया है जो एक बेस्ट डील बन गया है। फोन पर कंपनी खास एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जिससे डिवाइस की कीमत और कम हो जाती है। एक्सचेंज ऑफर में आप 22,800 रुपये तक बचा सकते हैं। जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी। हालांकि ये डिस्काउंट पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है।

OnePlus 12R Price Drop

Advertisement

ये 4 कारण बना रहे फोन को खास

प्रीमियम डिजाइन और वाइब्रेंट डिस्प्ले

Advertisement

OnePlus 12R में प्रीमियम डिजाइन और वाइब्रेंट डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। डिवाइस में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले वाइब्रेंट कलर, गहरे कंट्रास्ट और एक स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और IP64 रेटिंग के साथ, डिवाइस काफी अच्छी Durability ऑफर करता है।

स्मूथ परफॉर्मेंस

OnePlus 12R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से लैस है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। यह ग्राफ़िक-इंटेंसिव गेम और डिमांडिंग ऐप्स को आसानी से हैंडल कर सकता है। OnePlus ने लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान डिवाइस को ठंडा रखने के लिए हीट मैनेजमेंट सिस्टम भी है।

सुपरफास्ट चार्जिंग, बड़ी बैटरी

OnePlus 12R में 5,500mAh की बैटरी है, जो हैवी कामों के साथ भी पूरे दिन इस्तेमाल करने की सुविधा देती है। फोन में 100W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है जो डिवाइस को सिर्फ 25-30 मिनट में 0 से 100 परसेंट तक चार्ज कर देता है।

कैमरा भी एक नंबर

OnePlus 12R की कैमरा परफॉर्मेंस भी मस्त है। इसका 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा डे लाइट में अच्छे शॉट्स कैप्चर करता। जबकि लो लाइट में भी ये इस प्राइस रेंज में सबसे बेस्ट है। फोन कम से कम नॉइस के साथ अच्छी तस्वीरें कैप्चर करता है।

ये भी पढ़ें : Geyser से आधी कीमत पर खरीदें ये पानी गर्म करने वाला नल, झटपट मिलेगा ‘हॉट वाटर’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो