whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

हो जाओ तैयार! Sony गेमर्स को देने वाला है एक और बड़ा तोहफा; आ रहा है PlayStation 5 Pro

PlayStation 5 Pro Launch Price And Features : गेमिंग के दीवानों के लिए एक गुड न्यूज है। हालिया लीक्स में सामने आया है कि सोनी जल्द ही गेमर्स को एक और बड़ा तोहफा दे सकता है। चलिए इसके बारे में जानें
12:38 PM Aug 31, 2024 IST | Sameer Saini
हो जाओ तैयार  sony गेमर्स को देने वाला है एक और बड़ा तोहफा  आ रहा है playstation 5 pro

PlayStation 5 Pro Launch Price And Features: क्या आप भी बहुत ज्यादा गेमिंग करते हैं और आपको गेम्स खेलना बहुत पसंद है तो कंपनी आपके लिए कुछ खास ला रहा है। जी हां, सोनी के गेमिंग कंसोल, PlayStation 5 का अब एक नए वैरिएंट, PlayStation 5 Pro आ रहा है। जिससे जुड़े काफी वक्त से लीक्स सामने आ रहे हैं। कंपनी जल्द ही एक नया PlayStation शोकेस आयोजित कर सकती है जहां इस नए कंसोल से पर्दा उठाया जाएगा। चलिए जानें इस नए PlayStation 5 Pro में क्या होगा खास...

PlayStation 5 Pro में क्या होगा खास?

  • डिजाइन: PS5 Pro का डिजाइन PS5 स्लिम के समान हो सकता है, जिसमें वाइट कलर डिजाइन और दो USB Type-C पोर्ट होंगे।
  • पावर: नए कंसोल में ज्यादा पावरफुल GPU और CPU होने की उम्मीद है, जिससे यह बेहतर ग्राफिक्स और गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
  • कीमत: लीक्स के अनुसार, PS5 Pro की कीमत लगभग $599 हो सकती है। भारत में इसका प्राइस 50 हजार रुपये के आसपास हो सकता है।
  • रिलीज: PlayStation 5 Pro को 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

हो सकते हैं बदलाव

ये सारी जानकारी लीक्स में सामने आई है और सोनी ने अभी तक इनकी पुष्टि नहीं की है। हो सकता है कि लास्ट प्रोडक्ट में कुछ बदलाव हों या इसमें कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने PS5 का स्लिम वैरिएंट भी पेश किया है जिसका डिजाइन काफी शानदार है।

PlayStation 5 Pro

क्यों है PlayStation 5 Pro इतना खास?

PlayStation 5 Pro गेमिंग इंडस्ट्री में एक बड़ा डेवलपमेंट ला सकता है। यह गेमर्स को ज्यादा पावरफुल और immersive गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर कर सकता है। इसके अलावा, यह सोनी को Microsoft जैसी कंपनियों को टक्कर देने में भी मदद कर सकता है।

ये भी पढ़ें : Elon Musk के X पर लगा बैन, यूज किया तो लगेगा 7 लाख का जुर्माना

क्या आपको PlayStation 5 Pro खरीदना चाहिए?

यह पूरी तरह से आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप PlayStation 5 Pro खरीदना चाहते हैं या नहीं। अगर आप एक गेमर हैं और आप बेहतर ग्राफिक्स और गेमिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो PlayStation 5 Pro आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, अगर आप अभी भी PlayStation 5 से सेटिस्फाइड हैं, तो आपको अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो