whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

12GB RAM के साथ 10 हजार से कम में तगड़ा Smartphone लॉन्च, डिजाइन PREMIUM फोन जैसा  

Poco C61 launch Price and Features: पोको ने आज भारत में बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जो 10 हजार के प्राइस रेंज में काफी जबरदस्त फीचर्स ऑफर कर रहा है। फोन का डिजाइन भी देखने में काफी प्रीमियम है।
12:08 PM Mar 26, 2024 IST | Sameer Saini
12gb ram के साथ 10 हजार से कम में तगड़ा smartphone लॉन्च  डिजाइन premium फोन जैसा  

Poco C61 launch Price and Features: पोको ने भारत में अपना एक और बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Poco C61 के नाम से मार्केट में उतारा है। डिवाइस में पीछे की तरफ 'रेडियंट रिंग डिजाइन' देखने को मिल रहा है। जो अब तक इस प्राइस रेंज में किसी और स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलता। साथ ही फोन में 6GB RAM और 6GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिल रहा है। जिस हिसाब से फोन में आपको कुल 12GB RAM का सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा, C61 के 90Hz रिफ्रेश रेट और 5,000mAh बैटरी मिल रही है। चलिए फोन के अन्य फीचर्स और कीमत जानते हैं।

Advertisement

Poco C61 के स्पेसिफिकेशन

पोको C61 में 720 x 1650 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला एक बड़ा 6.71-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जो कई बजट फोन में मिलने वाले 60Hz डिस्प्ले की तुलना में ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस देता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर का इतेमाल किया गया है। यह एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है जो डेली यूज के लिए डिजाइन किया गया है और बिना किसी परेशानी के बेसिक गेमिंग, सोशल मीडिया ब्राउजिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग को आसानी से संभाल सकता है।

Advertisement

Advertisement

मिलेगी तगड़ी बैटरी

पोको C61 की सबसे बड़ी ताकत इसकी 5000mAh की बड़ी बैटरी है। जो एक बार चार्ज करने पर आसानी से पूरे दिन चल सकती है, यहां तक कि हैवी यूजर्स को भी ये अच्छा स्क्रीन टाइम दे सकती है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के रियर में 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी 0.08-मेगापिक्सल सेंसर मिलता है। कैमरा के मामले में ये फोन आपको थोड़ा निराश कर सकता है। फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जो बेसिक सेल्फी और वीडियो चैट की बेस्ट है।

पोको C61 की कीमत

बता दें कि पोको का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi A3 का रीब्रांडेड वर्जन है। कंपनी ने इसे 4GB + 64GB और 6GB + 128GB RAM ऑप्शन में पेश किया है। बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 8999 रुपये है। जबकि टॉप वेरिएंट 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल को 9999 रुपये में पेश किया गया है। फोन की पहले सेल 28 मार्च 2024 को शुरू होगी। जहां आप बैंक ऑफर्स के साथ इसे 6999 रुपये में भी खरीद सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो