whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Redmi का 5G फोन सिर्फ 8,999 रुपये में, Flipkart New Year सेल की बेस्ट डील!

Best 5G Phone Under 9000: फ्लिपकार्ट पर आज से New Year सेल शुरू हुई है जिसमें Redmi का 5G फोन सिर्फ 8,999 रुपये में मिल रहा है। चलिए इस बेस्ट डील पर एक नजर डालते हैं...
05:39 PM Jan 01, 2025 IST | Sameer Saini
redmi का 5g फोन सिर्फ 8 999 रुपये में  flipkart new year सेल की बेस्ट डील

Redmi 13C 5G Flipkart Deal: क्या आप भी काफी टाइम से सस्ता 5G फोन ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो Flipkart New Year सेल की बेस्ट डील्स बिलकुल भी मिस न करें। इस सेल में Redmi का 5G फोन सिर्फ 8,999 रुपये में मिल रहा है। कीमत के हिसाब से देखें तो इस फोन में काफी तगड़े फीचर्स भी मिल रहे हैं, जो इसे इस प्राइस पर एक बेस्ट ऑप्शन बना देता है। चलिए जानते हैं रेडमी का ये कौन-सा डिवाइस है और इसकी कीमत कितनी है? फोन पर क्या कोई खास ऑफर भी मिल रहा है? आइए सबकुछ जानें...

Advertisement

REDMI 13C 5G Discount Offer  

दरअसल फ्लिपकार्ट REDMI 13C 5G पर इस वक्त सबसे जबरदस्त डील ऑफर कर रहा है जहां से आप इस फोन को अभी सिर्फ 8,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। फोन का एक्चुअल प्राइस तो 13,999 रुपये है, यानी कंपनी डिवाइस पर सीधे 5,000 रुपये की छूट दे रही है। कंपनी इस फोन पर 2491 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रही है जो आपको चेक आउट पेज पर पेमेंट के टाइम मिलेगा जिससे फोन का प्राइस काफी ज्यादा कम हो जाता है।

REDMI 13C 5G Discount Offer  

Advertisement

गजब का एक्सचेंज ऑफर

इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट इस फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर के साथ आप डिवाइस पर एक्स्ट्रा 3000 रुपये तक की छूट भी ले सकते है, जिससे फोन की कीमत और भी ज्यादा कम हो जाता है। अगर आपके पास पुराना सैमसंग फोन है तो आपको 3500 रुपये तक भी मिल सकते हैं। ये पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है।

Advertisement

इसी महीने आ रहा इसका अपग्रेड मॉडल

हालांकि Redmi इस डिवाइस का जल्द ही अपग्रेड मॉडल Redmi 14C 5G भी लॉन्च करने जा रहा है जिसकी कंपनी ने लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। कंपनी के लैंडिंग पेज के अनुसार, हैंडसेट भारत में 6 जनवरी, 2025 को लॉन्च होगा। यह Redmi 13C 5G हैंडसेट के अपग्रेड होगा, जिसे पिछले साल दिसंबर में देश में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन की उपलब्धता की पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि Redmi 14C 5G रेडमी के 14R 5G का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे इस सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो