लैपटॉप मार्केट में Samsung ने मचा दी हलचल; लॉन्च किया 300 से ज्यादा AI फीचर वाला बेहतरीन लैपटॉप
सैमसंग ने अपना नया लैपटॉप Galaxy Book5 Pro 360 लॉन्च कर दिया है, जो गैलेक्सी बुक 5 सीरीज का हिस्सा है। यह लैपटॉप खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो पोर्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं। इसमें 16 इंच का शानदार AMOLED डिस्प्ले है, जो बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देता है। इस लैपटॉप में 32GB तक की रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिलता है, जिससे मल्टीटास्किंग और भारी फाइल्स को स्टोर करना आसान हो जाता है। इसके साथ ही पेन सपोर्ट भी दिया गया है, जो क्रिएटिव कामों में मददगार साबित होता है।
Galaxy Book5 Pro 360 में लेटेस्ट Intel Core Ultra प्रोसेसर और Intel ARC ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो इसकी परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाते हैं। इस लैपटॉप में AI-बेस्ड फीचर्स के साथ 100 से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे प्रोडक्टिविटी और एंटरटेनमेंट का मजा दोगुना हो जाता है।
यह भी पढ़े: आ रहा है Samsung का प्रीमियम फीचर्स वाला सस्ता फोन; फीचर्स देख हो जायेंगे फिदा
Galaxy Book5 Pro 360 के फीचर्स
इसमें 16 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2880×1800 पिक्सल है। यह 500 निट्स की ब्राइटनेस, 120% DCI-P3 कलर और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है लैपटॉप का वजन 1.69 किलोग्राम और मोटाई 12.8 मिमी है। इसमें Intel Core Ultra प्रोसेसर और Intel ARC ग्राफिक्स है, जो बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
The new Samsung Galaxy Book5 Pro 360
• 16" 3K 120hz Dynamic Amoled 2x Display
• Intel Core Ultra 5 | Ultra 7 Series 2 EVO processors
• Intel ARC graphics
• 25-hour battery life
• Adaptive palm rejection touchpad
• New Quad Speakers and wooferAvailable this month pic.twitter.com/EBGrwVFZmX
— Anthony (@TheGalox_) September 3, 2024
AI फीचर्स और ऐप्स
लैपटॉप में 100 से ज्यादा ऐप्स में 300 से ज्यादा AI फीचर्स हैं, जो प्रोडक्टिविटी, गेमिंग और एंटरटेनमेंट को आसान बनाते हैं। इसे 16GB या 32GB रैम और 512GB या 1TB स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
इसमें 76Wh की बैटरी है, जो 25 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकती है। फास्ट चार्जिंग के लिए 65W टाइप-सी चार्जर भी है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7, USB-A, HDMI, थंडरबोल्ट 4 और माइक्रोएसडी स्लॉट है।
यह भी पढ़े: 10 हजार के अंदर आया Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन; जानें बजट फ्रेंडली Galaxy A06 के फीचर्स
Inside the Galaxy Book5 Pro 360
Ram is integrated in the CPU, so it isn't upgradable pic.twitter.com/dwpnbWEo9U
— Anthony (@TheGalox_) September 4, 2024
कैमरा और ऑडियो
वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा, डुअल माइक्रोफोन और क्वाड स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है। यह विंडोज 11 पर चलता है और सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी के साथ आता है।
कीमत और अवेलेबिलिटी
Galaxy Book5 Pro 360 ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 16GB+512GB मॉडल के लिए लगभग 1,87,060 रुपये है, और 32GB+1TB मॉडल की कीमत लगभग 2,09,080 रुपये है।