whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुड़ने वाले फोन की लॉन्चिंग से पहले तस्वीरें लीक, 10 जुलाई को होना था धमाका

Samsung Galaxy Z Flip 6 or Fold 6 : सैमसंग जल्द ही अपनी नेक्स्ट GEN फोल्डेबल Samsung Galaxy Z सीरीज के नए फोन पेश करने जा रहा है जिसमें आपको AI के साथ कई दमदार फीचर मिलेंगे। इतना ही नहीं कंपनी इस बार फोन में बड़ा कवर डिस्प्ले भी दे रही है।
12:23 PM Jun 29, 2024 IST | Sameer Saini
मुड़ने वाले फोन की लॉन्चिंग से पहले तस्वीरें लीक  10 जुलाई को होना था धमाका

Samsung Galaxy Z Flip 6 or Fold 6: सैमसंग 10 जुलाई  को अपनी नेक्स्ट GEN फोल्डेबल सीरीज गैलेक्सी Z फोल्ड 6, फ्लिप 6 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके साथ ही, सैमसंग अपनी अब तक की सबसे जबरदस्त स्मार्टवॉच वॉच 7 और गैलेक्सी बड्स को भी पेश करने जा रहा है। अब जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने भी अपकमिंग फोल्डेबल फोन की तस्वीरें शेयर की हैं।

Advertisement

लीक से आगामी गैलेक्सी Z फोल्ड 6, Z फोल्ड 6 और वॉच 7 और गैलेक्सी बड्स के डिजाइन का पता चल गया है। कंपनी इन सभी प्रोडक्ट्स को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट पेरिस में पेश करेगी। लीकस्टर इवान ब्लास (@evleaks) ने सैमसंग के आने वाले डिवाइस की कई हाई-रिजाल्यूशन मार्केटिंग इमेज शेयर की हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं...

Samsung Galaxy Z Flip 6

Z फ्लिप 6 एक नहीं बल्कि दो-दो डिस्प्ले ऑफर करेगा जिसमें एक बड़ी 3.9-इंच कवर डिस्प्ले होगी। लीक हुए रेंडर में फोन को स्लीक सिल्वर कलर में दिखाया गया है। लीक्स से यह भी पता चलता है कि यह हल्के नीले, पीले और हल्के हरे कलर में भी उपलब्ध होगा। डिजाइन पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा फ्लैट लग रहा है, जिसमें ज्यादा क्लियर कैमरा रिंग हैं, जो इसे जबरदस्त लुक देते हैं।

Advertisement

Advertisement

Samsung Galaxy Z Fold 6

Z Fold 6 के ब्लैक, पिंक, नेवी, सिल्वर शैडो और वाइट कलर में आने की उम्मीद है। लीक हुई तस्वीरों में पिंक और सिल्वर वेरिएंट दिखाए गए हैं। इस फोल्डेबल फोन में एक फ्लैट डिजाइन और ज्यादा अलग कैमरा रिंग भी हैं। Z Flip 6 और Z Fold 6 दोनों में एक बेहतर हिंज, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, गैलेक्सी AI फीचर और 7 साल के Android अपडेट मिलने का दावा किया जा रहा  है, जो अपने पिछले मॉडल्स से ज्यादा बड़े   अपग्रेड ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़ें : बरसात के मौसम में यूज करें AC का ये खास मोड, दिल और बिल कहेंगे तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त

वॉच में बदलेगा डिजाइन?

फोन के अलावा कंपनी जबरदस्त स्मार्ट वॉच ला रही है जिसे Galaxy Watch 7 और Watch Ultra के नाम से पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसमें Apple Watch Ultra जैसा डिजाइन देखने को मिलने वाला है। हालांकि इसमें Watch 6 सीरीज में देखी गई गोल डायल ही मिलेगा। इसे सफेद स्ट्रैप के साथ सिल्वर, ग्रीन स्ट्रैप के साथ ग्रीन और क्रीम स्ट्रैप के साथ क्रीम कलर में स्पॉट किया गया है। कुल मिलाकर डिजाइन स्लीक और मिनिमलिस्टिक है, जो रोज पहनने के लिए एकदम सही है।

Image

Samsung Galaxy Watch Ultra

अल्ट्रा मॉडल में स्क्वरकल जैसा डायल है, जो इसे एक अलग लुक देता है। यह वाइट स्ट्रैप के साथ सिल्वर, ग्रे स्ट्रैप के साथ टाइटेनियम और ऑरेंज स्ट्रैप के साथ ब्लैक में उपलब्ध हो सकती है। अल्ट्रा का डिजाइन ज्यादा मजबूत और बोल्ड लग रहा है, जो उन लोगों के लिए बेस्ट है जो स्पोर्टी लुक पसंद करते हैं। इसके अलावा कंपनी गैलेक्सी बड्स 3 और बड्स प्रो भी इस इवेंट में पेश करेगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो