whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

सैमसंग यूजर्स के लिए वॉर्निंग! जरूर फॉलो करें '0 से 35' का नियम; स्मार्टफोन को डब्बा बना देगी एक गलती

Tips to improve Battery Performance: क्या आप भी सैमसंग का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं? तो कंपनी के इस '0 से 35' नियम के बारे में जरूर जान लें नहीं तो आपका महंगा फोन डब्बा बन जाएगा। चलिए इसके बारे में जानें
12:07 PM Jul 14, 2024 IST | Sameer Saini
सैमसंग यूजर्स के लिए वॉर्निंग  जरूर फॉलो करें  0 से 35  का नियम  स्मार्टफोन को डब्बा बना देगी एक गलती

Tips to improve Battery Performance: सैमसंग ने सभी स्मार्टफोन यूजर्स को एक चेतावनी जारी की है। अगर आप भी सैमसंग का कोई फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए। दरअसल कंपनी ने बताया है कि अगर आप अपने फोन को बहुत ज्यादा गर्मी या बहुत ज्यादा ठंड में रखते हैं, तो इससे आपके फोन की बैटरी जल्दी खराब हो सकती है और उसकी लाइफ कम हो सकती है। ऐसा करने से आपका महंगा डिवाइस भी कुछ ही वक्त बाद डब्बा बन जाएगा। चलिए पहले जानें क्यों खराब होती है बैटरी...

क्यों खराब होती है बैटरी?

  • ज्यादा गर्मी
    अगर आप अपने फोन को बहुत ज्यादा गर्मी में रखते हैं, जैसे कि गर्म कार के अंदर या सीधी धूप में, तो इससे बैटरी की कैपेसिटी कम हो सकती है और वो जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है।
  • ज्यादा ठंड
    बहुत ज्यादा ठंड में भी बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। ठंड में फोन बंद हो सकता है या धीरे चार्ज हो सकता है।

तो फिर कितने तापमान पर रखें फोन?

सैमसंग के मुताबिक, आपके फोन को 0 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस (या 32 डिग्री फारेनहाइट से 95 डिग्री फारेनहाइट) के बीच के तापमान पर रखना चाहिए। कंपनी का कहना है कि हर एक यूजर को ये '0 से 35' का रूल फॉलो करना चाहिए। अगर आप डिवाइस को इस तापमान के बाहर रखते हैं तो इससे बैटरी की लाइफ कम हो सकती है और फोन अचानक बंद भी हो सकता है।

Samsung share Tips to improve Battery Performance 0 to 35 rule

ये भी पढ़ें : BSNL दे रहा है ऑफर! घर बैठे Free में मिलेगी SIM, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

ये भी जान लो बैटरी लाइफ को कैसे बढ़ाएं?

बैटरी सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज करें
अपने फोन की बैटरी सेटिंग्स में जाकर आप बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं। आपको यहां ऑप्टिमाइज का ऑप्शन भी मिल जाएगा।

बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करें
जो ऐप्स आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दें। इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ काफी ज्यादा बेहतर हो जाएगी।

ब्राइटनेस को कम करें
इतना ही नहीं अगर आप फोन को ज्यादा ब्राइटनेस पर यूज कर रहे हैं तो ऐसा न करें। स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करने से बैटरी कम खर्च होती है।

फालतू नोटिफिकेशन बंद करें
फालतू नोटिफिकेशन से भी बैटरी खर्च होती है क्योंकि इससे बार बार स्क्रीन कुछ सेकंड के लिए ऑन हो जाती है। इसलिए फालतू नोटिफिकेशन बंद रखें।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो