whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Smartphone Blast Reason: तकिये के नीचे रखा फोन बन सकता है धमाके की वजह, जल्दी जानें कैसे?

Smartphone Blast Reason: आप भी तकिये के नीचे फोन रखकर सोते हैं? क्या आपको भी घंटों फोन को पॉकेट में रखना पसंद है? तो सावधान हो जाइए, इससे ब्लास्ट हो सकता है।
01:49 PM Aug 27, 2024 IST | Simran Singh
smartphone blast reason  तकिये के नीचे रखा फोन बन सकता है धमाके की वजह  जल्दी जानें कैसे
स्मार्टफोन में ब्लास्ट

Smartphone Blast Reason: स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम सभी करते हैं, लेकिन इसके बारे में हर किसी को जानकारी नहीं है कि फोन को सही तरह से कैसे यूज करना चाहिए? फोन को कहां रखना चाहिए? फोन को किस तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए? यहां तक कि कुछ लोग तो फोन को पॉकेट या सिरहाने पर रखने के नुकसान भी नहीं जानते हैं। हालांकि, कई बार इसके बारे में जानकारी दी जा चुकी है कि फोन को सही तरह से कैसे यूज करना चाहिए। अगर आप सोने से पहले फोन यूज करते हैं तो ये आपकी सेहत के साथ आंखों पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। जबकि, तकिये के नीचे फोन रखने से धमाका तक हो सकता है।

Advertisement

जी हां, तकिये के नीचे रखा फोन ब्लास्ट की वजह भी बन सकता है। इसलिए जरूरी है कि आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखें। लापरवाही से फोन में विस्फोट हो सकता है। आइए उन सावधानियों के बारे में जानते हैं जो फोन के ब्लास्ट होने की वजह बन सकती हैं।

तकिये के नीचे फोन रखने से क्या होगा?

अगर आपकी भी आदत फोन को तकिये के नीचे रखने की है तो इसे आज ही बदल लें क्योंकि इससे आपका फोन अधिक गर्म हो सकता है। ओवरहीट होने से फोन पर अधिक जोर पड़ता है और फिर फोन ब्लास्ट भी हो सकता है। फोन के फटने में कई बार वजह ओवरहीटिंग ही रही है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Smartphone में Network नहीं आने से हैं परेशान? तो ये 5 ट्रिक आएगी काम

Advertisement

परफॉर्मेंस में कमी

लगातार फोन को सिरहाने रखना या तकिये के नीचे रखना फोन में ओवरहीटिंग की समस्या पैदा करता है जिससे फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। ऐसे में फोन की स्पीड कम हो जाती है। फोन में हैंग की समस्या भी होने लगती है।

बैटरी पर भी पड़ता है असर

अगर फोन में ओवरहीट की समस्या होने लगती है तो इससे फोन की बैटरी पर भी असर पड़ सकता है। बैटरी सही से काम करना बंद कर देती है। यहां तक कि जल्दी-जल्दी बैटरी की चार्जिंग भी खत्म होने लगती है।

पॉकेट में फोन रखना कैसे खतरनाक?

पॉकेट में घंटों से स्मार्टफोन रखा हुआ है तो वो गर्म होने पर ओवरहीट भी हो सकता है। कई एक्सपर्ट फोन को आगे की पॉकेट में रखने से मना करते हैं, अगर वो सूरज के सीधे संपर्क में आ जाए तो फोन ज्यादा गर्म हो सकता है।

चार्जिंग के समय फोन यूज करना खतरनाक

कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने लगते हैं जिससे होता ये है कि फोन की बैटरी पर अधिक लोड पड़ता है, जो फोन में कई तरह की समस्या खड़ी कर सकता है। चार्जिंग के दौरान फोन यूज करने पर ओवरहीटिंग की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए कोशिश करें कि फोन का यूज चार्जिंग के दौरान न करें।

ये भी पढ़ें- रुक-रुक के चल रहा है फोन या हो जाता है कभी भी Hang?

बचाव के लिए क्या करें?

सोने के दौरान अपने फोन को खुद से दूरी पर रखें। इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि आपको फोन को रातभर चार्जिंग पर भी लगाकर नहीं रखना है। फोन को हर वक्त साथ रखना आपकी सेहत पर भी बुरा असर डाल सकता है। इसके अलावा नींद न आने की समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा बैटरी पर अधिक जोर पड़ने से फोन की परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो