whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

महंगे फोन का कैमरा भी खराब कर सकती हैं ये मामूली गलतियां, कहीं आप तो नहीं कर रहे?

Smartphone Camera Tips: क्या आप जानते हैं आपकी एक छोटी सी गलती आपके महंगे फोन के कैमरा को बिगाड़ सकती है। क्लब या लेजर लाइट शो में फोन का यूज करना आपको भारी पड़ सकता है। चलिए जानें कैसे?
10:05 AM Jul 16, 2024 IST | Sameer Saini
महंगे फोन का कैमरा भी खराब कर सकती हैं ये मामूली गलतियां  कहीं आप तो नहीं कर रहे

Smartphone Camera Tips : स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। आज ये डिवाइस हमारे कई काम मिनटों में कर देता है। बैंकिंग से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक आप इसके जरिए काफी काम निपटा सकते हैं। वहीं, यादगार पलों को कैप्चर करने के लिए फोन में अब जबरदस्त कैमरे मिलने लगे हैं। कुछ डिवाइस तो 200MP कैमरा के साथ आते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी एक छोटी सी गलती आपके महंगे फोन के कैमरा को खराब कर सकती है। चलिए आज इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्लब में या लेजर लाइट शो में

क्या आप जानते हैं क्लब में या लेजर लाइट शो में फोन का कैमरा इस्तेमाल करना आपको भारी पड़ सकता है। कॉन्सर्ट में अक्सर तेज लेजर लाइट्स होती हैं जो फोन के सेंसर को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए ऐसी जगह पर फोन का कैमरा यूज करने से बचें। ये आपके महंगे डिवाइस को भी बिगाड़ सकता है। यहां तक कि इससे कैमरे हमेशा के लिए भी खराब हो सकते हैं। अब तक ऑनलाइन कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां लेजर लाइट शो में फोन के कैमरा डैमेज हुए हैं।

Smartphone Camera Tips

ये भी पढ़ें : लूट लो! OnePlus 11 5G की 14 हजार रुपये गिरी कीमत, फ्री में मिल रहे हैं Buds

लेंस प्रोटेक्टर

आजकल बहुत से लोग फोन के कैमरे को सेफ रखने के लिए उस पर लेंस प्रोटेक्टर का यूज करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं अगर ये सही ढंग से न लगा हो या खराब क्वालिटी का हो, तो ये कैमरे को डैमेज भी कर सकता है। वहीं, अगर लेंस और प्रोटेक्टर के बीच अगर गैप रह जाता है तो भी ये फोन के कैमरा को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे लेंस के बीच में धूल जमा हो सकती है। जबकि कुछ कंपनियां तो लेंस प्रोटेक्टर न यूज करने की भी सलाह देती हैं।

बाइक पर माउंट करने से बचें  

कुछ लोग तो फोन को बाइक या स्कूटर पर माउंट करके यूज करते हैं लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना फोन के कैमरे को नुकसान पहुंचा सकता है। आजकल कई फोन Optical Image Stabilization के साथ आते हैं लेकिन स्कूटर के बार बार हिलने से ये सेंसर खराब हो सकता है। फिर भी अगर आपको फोन बाइक पर माउंट करना है, तो स्पेशल माउंटिंग किट का यूज करें।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो