whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

क्या आपके Split AC से भी टपक रहा है पानी? तो तुरंत करें ये काम, नहीं लगेगा एक भी पैसा!  

Split AC Water Drain Problem: क्या आपके Split AC से भी पानी टपक रहा है? अगर हां तो आज हम आपको एक तरीका बताएंगे जिससे आप इस प्रॉब्लम को फिक्स कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें
11:23 AM Jul 04, 2024 IST | Sameer Saini
क्या आपके split ac से भी टपक रहा है पानी  तो तुरंत करें ये काम  नहीं लगेगा एक भी पैसा   

Split AC Water Drain Problem: मानसून की शुरुआत हो चुकी है और देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। जबकि कुछ जगह बारिश के बाद उमस भी बढ़ गई है। ऐसे में कूलर भी ठंडी हवा देने की जगह रूम में नमी को बढ़ा रहा है लेकिन AC ऐसे मौसम में सबसे ज्यादा मददगार साबित होता है हालांकि Split AC से ज्यादा नमी होने पर पानी भी टपकना शुरू हो जाता है।

बारिश के बाद हवा में ह्यूमिडिटी काफी ज्यादा बढ़ जाती है, जो AC से पानी टपकने की वजह बन जाता है। ऐसे मौसम में Split AC रूम को तो ठंडा कर देता है लेकिन बारिश के मौसम में ये काफी पानी भी फेंकने लग जाता है। क्या आप भी इसी समस्या से परेशान हैं? क्या आपके AC के इनडोर यूनिट से भी पानी टपक रहा है तो आज हम आपको इसे ठीक करने का तरीका बताएंगे। साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि किस वजह से ये दिक्कत आती है।

क्यों आती है ये समस्या?

ऐसा देखा गया है कि जो लोग AC की सर्विसिंग समय पर नहीं करवाते उनके साथ ये दिक्कत सबसे ज्यादा आती है। अगर AC की सही टाइम  पर सर्विसिंग होती है तो इससे इसमें लगा फिल्टर और AC का ड्रेनेज पाइप भी साफ रहता है, जिसकी वजह से ज्यादा नमी होने पर भी एसी ठीक ढंग से काम करता है और पानी को ठीक से बाहर निकाल देता है। इतना ही नहीं फिल्टर ज्यादा गंदा होने पर भी Split एसी के इनडोर यूनिट से पानी टपकने लगता है।

Split AC Water Drain Problem

ये भी पढ़ें : तगड़ा झटका! महंगे हुए Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स; चेक करें नई लिस्ट

इनडोर यूनिट का लेवल

इसके अलावा एक और चीज AC से पानी टपकने की वजह बनता है वो है इनडोर यूनिट का लेवल, जी हां अगर आपका AC नीचे लगा है और ड्रेनेज पाइप ऊपर है तो भी रूम में अंदर AC का पानी गिरने लगता है। इसलिए हमेशा लेवल के हिसाब से इनडोर यूनिट फिट करवाएं।

ठीक करने का तरीका भी जान लो...

इसे समस्या को ठीक करने के लिए सबसे पहले तो एसी की ड्रेन लाइन को अच्छे से चेक करें। इसके बाद प्रेशर के साथ इसमें पानी डालकर इसे अच्छे से साफ करें। इससे पाइप में जमी सारी गंदगी बाहर निकल जाएगी और वाटर फ्लो सही हो जाएगा। जिससे आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी। इतना ही नहीं आप फिल्टर को  अच्छे से साफ करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। अगर इसके बाद भी आपकी समस्या बनी हुई है तो समय रहते इसे किसी अच्छे टेक्नीशियन को बुलाकर चेक करवा लें।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो