whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

TRAI New Rule: 1 नवंबर से बदल रहे हैं कॉलिंग के नियम, कम होगी Jio, एयरटेल, Vi और BSNL के ग्राहकों की टेंशन!

TRAI New Rule Change From 1 November 2024: 1 नवंबर से कई नियम बदलने जा रहे हैं, जिनमें सिम कार्ड से संबंधित नए नियम भी शामिल हैं। आइए जानते हैं TRAI के किन नियमों से जियो, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और बीएसएनएल के ग्राहकों की टेंशन कम हो सकती है।
12:17 PM Oct 29, 2024 IST | Simran Singh
trai new rule  1 नवंबर से बदल रहे हैं कॉलिंग के नियम  कम होगी jio  एयरटेल  vi और bsnl के ग्राहकों की टेंशन
ट्राई के नए नियम

TRAI New Rule Change From 1 November 2024: पिछले कुछ सालों में साइबर क्राइम के मामले बढ़ गए हैं। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी में बदलाव हो रहा है, वैसे-वैसे स्कैमर्स और फ्रॉडस्टर्स के लिए भी लोगों के साथ ठगी करना आसान हो रहा है। हालांकि, उनकी ठगी को रोकने के लिए सरकार एक्शन मोड में है और लगातार कोशिशें कर रही हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) यानी TRAI द्वारा टेलीकॉम ऑपरेटरों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वो अपने सिम कार्ड यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए सख्ती बरतें।

Advertisement

ऐसे में रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए स्कैमर्स से बचना आसान हो सकेगा और उनकी टेंशन कम हो सकेगी। सिम कार्ड से जुड़े नियम 1 नवंबर से लागू हो सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

Fake और Spam Calls से मिलेगी मुक्ति!

सरकार की ओर से फेक कॉल्स और मैसेज पर रोक लगाने के लिए कदम बढ़ाया जा रहा है। TRAI के अनुसार टेलीकॉम ऑपरेटर्स को फेक कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। फेक कॉल्स और मैसेज के जरिए स्कैमर्स लोगों के साथ ठगी कर उनका बैंक खाता खाली कर रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- New Rules: 1 नवंबर से बदलने जा रहे हैं 10 नियम, जानें आम लोगों की जेब पर कितना पड़ेगा असर?

Advertisement

1 नवंबर से लागू होंगे नए नियम

नए नियम के अनुसार फोन पर आने वाली कॉल्स और मैसेज की पहले ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा जांच की जाएगी। इन नंबर्स के कुछ कीवर्ड्स की पहचान करके उन मैसेज और कॉल्स को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके अलावा सिम कार्ड यूजर्स अगर शिकायत कर देंगे, तब भी उन मैसेज और कॉल नंबर्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही ये मॉडल तैयार हो जाएगा जिससे ठगी को रोकने में मदद मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें- 1 नवंबर से जियो, एयरटेल, और Vi के ग्राहकों की बढ़ेगी टेंशन! नहीं मिलेगा OTP

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो