whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पॉवरबैंक का The End? आ रहे हैं 8,000mAh बैटरी वाले फोन, चार्ज भी होंगे मिनटों में

Upcoming 2025 Flagship Phone: मार्केट में जल्द ही ऐसे फोन आ रहे हैं जिसमें 8,000mAh बैटरी मिलने वाली है। इतना ही नहीं इन फोन्स में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा जिसकी मदद से ये डिवाइस मिनटों में चार्ज हो जाएंगे।
09:32 AM Dec 03, 2024 IST | Sameer Saini
पॉवरबैंक का the end  आ रहे हैं 8 000mah बैटरी वाले फोन  चार्ज भी होंगे मिनटों में

Upcoming 2025 Flagship Phone: Realme ने हाल ही में चीन में GT 7 Pro को 6,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया है, जो Oppo Find X8 Pro और iQOO 13 जैसे लेटेस्ट फ्लैगशिप को भी पीछे छोड़ देता है। अब, कंपनी आगामी फ्लैगशिप फोन के लिए 8,000mAh की बैटरी पर स्विच करने की सोच रही है। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर जाने-माने टिपस्टर Digital Chat Station द्वारा हाल ही में पोस्ट किए गए पोस्ट के अनुसार, Realme अपने 2025 फ्लैगशिप फोन के लिए और भी बड़ी बैटरी की टेस्टिंग कर रहा है, जो GT 8 Pro हो सकता है।

Advertisement

42 मिनट में हो जाएगा चार्ज

पोस्ट से पता चलता है कि Realme 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी पैक करने के बारे में सोच रहा है, जिससे डिवाइस सिर्फ 42 मिनट में जीरो से 100 परसेंट तक चार्ज हो जाएगा। इसमें आगे बताया गया है कि कंपनी 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 7,500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 8,000mAh की बैटरी पर भी काम कर रही है, जिसे 55 और 70 मिनट में जीरो से 100 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है।

iPhone और Samsung से फास्ट

टिपस्टर का कहना है कि Realme को चार्जिंग क्षमता और स्पीड के बीच समझौता करना पड़ सकता है, लेकिन 8,000mAh की बैटरी के लिए 70 मिनट अभी भी iPhone 16 Pro Max और Samsung Galaxy S24 Ultra जैसे कुछ पॉपुलर फ्लैगशिप फोन की तुलना में फास्ट है।

Advertisement

upcoming 2025 flagship

Advertisement

ये भी पढ़ें : Flipkart Big Bachat Days Sale: तगड़े 5G फोन, वो भी 10 हजार से कम में; देखें 3 बेस्ट ऑप्शन

कितनी अलग है ये नई बैटरी

हालांकि, Realme की टाइटन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाली सिलिकॉन-कार्बन बैटरी, जैसे कि GT 7 Pro के चीनी वर्जन में पाई जाने वाली बैटरी, वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं करती है। जो लोग सोच रहे हैं, उनके लिए बता दें कि सिलिकॉन कार्बन बैटरी रेगुलर लिथियम-आयन की तरह ही काम करती हैं, लेकिन एनोड के रूप में ग्रेफाइट का इस्तेमाल करने के बजाय, वे सिलिकॉन-कार्बन कंपोजिट का इस्तेमाल करती हैं।

पॉवरबैंक का The End?

अगर Realme अपने 2025 फ्लैगशिप डिवाइस के लिए 8,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आगे बढ़ता है, तो हमें अब हर रात सोने से पहले अपने स्मार्टफोन को प्लग इन नहीं करना पड़ेगा। यही नहीं ये डिवाइस पॉवरबैंक का The End भी कर सकता है क्योंकि इतनी बड़ी बैटरी होने के बाद फोन को बार बार चार्ज करने की टेंशन ही खत्म हो जाएगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो