whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

ChatGPT यूजर्स को बड़ा झटका! अभी नहीं मिलेगा ये खास फीचर; कंपनी ने बताई वजह    

Voice Mode Feature in ChatGPT: क्या आप भी ChatGPT का यूज कर रहे हैं और इस खास फीचर का काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। कंपनी ने नए फीचर के रोल आउट को कुछ वक्त के लिए टाल दिया है। 
07:04 AM Jun 27, 2024 IST | Sameer Saini
chatgpt यूजर्स को बड़ा झटका  अभी नहीं मिलेगा ये खास फीचर  कंपनी ने बताई वजह    

Voice Mode Feature in ChatGPT: क्या आप भी ChatGPT का यूज करते हैं? अगर हां, तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल चैटजीपीटी के पीछे की कंपनी ओपनएआई ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो जल्द ही एक नया "वॉयस मोड" फीचर ला रही है जो इस महीने के अंत में लॉन्च होना था लेकिन अब कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि टेक्निकल डिफीकल्टीज और सुरक्षा कारणों से जुलाई तक "वॉयस मोड" फीचर को रोल आउट नहीं करेंगे। बता दें कि चैटजीपीटी प्लस सब्सक्राइबर को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने ये खास फीचर तैयार किया था।

इस कारण अभी नहीं मिलेगा वॉयस मोड

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में ओपनएआई ने बताया कि उसने सुरक्षा कारणों से अपना 'वॉयस मोड' फीचर का रोल आउट जुलाई तक टाल दिया है। कंपनी का कहना है कि हम मॉडल की कैपेसिटी बढ़ा रहे हैं। साथ ही यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर कर रहे हैं और लाखों यूजर्स को रियल  टाइम रिएक्शंस सपोर्ट देने के लिए अपने बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को और भी बेहतर कर रहे हैं।

Voice Mode Feature in ChatGPT

जल्द मिलेंगे ये दो नए फीचर

कंपनी का कहना है कि ये टूल सभी प्लस मेंबर्स को जुलाई में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा ओपनएआई नई स्क्रीन-शेयरिंग और वीडियो फीचर पर भी काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने GPT-4o नाम से एक नया एआई मॉडल भी जारी किया था। यह मॉडल टेक्स्ट और फोटो के साथ चैट कर सकता है और इतना ही नहीं इससे आप रीयलिस्टिक वॉयस में बातचीत कर सकते हैं। AI की इस दौड़ में कंपनी खुद को आगे रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

ये भी पढ़ें : न मुड़ेगा न टूटेगा! Realme ने मचाया तहलका! कीमत 7,699 रुपये, फीचर इतने क‍ि ग‍िनते रह जाओ

मैक यूजर्स को दिया तोहफा

इस बीच, ओपनएआई ने आखिरकार मैक यूजर्स के लिए भी अपना चैटजीपीटी एप्लीकेशन पेश किया है। यूजर्स अब एप्लीकेशन से सभी एआई सुविधाएं ले सकेंगे। एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको सिर्फ ऑप्शन और स्पेस दबाना है जिससे आप इसे बहुत ही आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस ऐप के आने से एप्पल मैक पर कोडिंग करने वालों का काम और भी आसान हो जाएगा।

Voice Mode Feature in ChatGPT

Siri में भी आ रहा है ChatGPT

इतना ही नहीं, Apple ने iOS 18 और iPadOS 18 में Siri के साथ चैटजीपीटी के इंटीग्रेशन की भी घोषणा की है, जिसका मतलब है कि नए iOS अपडेट में आपको फोन के अंदर इन बिल्ट चैटजीपीटी मिलने वाला है। हालांकि इसके लिए कंपनी ने कोई ऐप नहीं बल्कि इसे अपने वॉयस असिस्टेंट सीरी के साथ जोड़ा है। जहां से आप बिना किसी ऐप के इसका यूज कर सकेंगे। हालांकि ये सुविधा कुछ ही आईफोन यूजर्स के लिए होने वाली है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो