whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

WhatsApp यूजर्स को NPCI का ‘न्यू ईयर गिफ्ट’, नया अपडेट कैसे बनेगा गेम चेंजर?

WhatsApp Payment User Limit Removed: व्हाट्सएप यूजर्स को NPCI ने 'UPI न्यू ईयर गिफ्ट' दिया है। इससे Google Pay और PhonePe की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। चलिए जानें कैसे
09:52 AM Jan 01, 2025 IST | Sameer Saini
whatsapp यूजर्स को npci का ‘न्यू ईयर गिफ्ट’  नया अपडेट कैसे बनेगा गेम चेंजर

NPCI WhatsApp New Year Update: भारत समेत दुनियाभर में WhatsApp के करोड़ों यूजर्स हैं। कुछ वक्त पहले मेटा ने इस ऐप के लिए पेमेंट फीचर को रोल आउट किया था लेकिन नए साल पर कंपनी ने इसमें बड़ा बदलाव किया है जो गेमचेंजर साबित हो सकता है। दरअसल, सरकार ने मंगलवार को ऐप की पेमेंट सर्विस, WhatsApp Payment पर यूजर कैप को हटा दिया है, जो कंपनी के लिए एक बड़ी जीत है।

Advertisement

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सिस्टम की देखरेख करने वाले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने घोषणा की है कि WhatsApp अब देश के सभी यूजर्स को अपने पेमेंट फीचर में जोड़ सकता है। पहले कंपनी सिर्फ 100 मिलियन यूजर्स को ही WhatsApp Pay पर जोड़ सकती थी लेकिन अब इस लिमिट को हटा दिया गया है।

रेगुलेटरी पॉलिसी में बदलाव

यह फैसला रेगुलेटरी पॉलिसी में एक बड़ा बदलाव दिखाता है, जिसने पहले WhatsApp Payment के रोलआउट को लिमिटेड कर दिया था। शुरुआत में 2020 में मेटा सिर्फ 40 मिलियन यूजर्स को ही WhatsApp Pay पर जोड़ सकते थे और बाद में 2022 में इसे बढ़ाकर 100 मिलियन कर दिया गया था।

Advertisement

Google Pay और PhonePe की बढ़ेंगी मुश्किलें

बता दें कि भारत का UPI प्लेटफॉर्म हर महीने 13 बिलियन से ज्यादा लेन-देन करता है, जिसमें Google Pay और PhonePe 85 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट को कंट्रोल करते हैं लेकिन व्हाट्सएप से लिमिट हटने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि इन कंपनियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Geyser से आधी कीमत पर मिलती है ये पानी गर्म करने वाली बाल्टी, फटाक से गर्म होगा ‘चिल्ड वाटर’

जनरेटिव AI ने बदला यूजर एक्सपीरियंस  

यह समय मेटा के लिए खास है, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में अपना जनरेटिव एआई प्रोडक्ट, मेटा एआई पेश किया है। इस AI चैटबॉट ने कई कामों को काफी ज्यादा आसान बना दिया है। बातचीत के साथ-साथ आप इस AI चैटबॉट से तस्वीरें तक बनवा सकते हैं जो काफी यूजफुल टूल लगता है।

टाल दिया ये फैसला

व्हाट्सएप पेमेंट पर लिमिट हटाने के अलावा, एनपीसीआई ने किसी भी एक ऐप के यूपीआई लेनदेन की इक्विटी को 30 प्रतिशत तक लिमिटेड करने के प्रस्तावित नियम को 31 दिसंबर, 2026 तक के लिए टाल दिया है। यह फैसला व्हाट्सएप को मार्केट में अपने पैर जमाने के लिए और समय देता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो