whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Xiaomi ला रहा है दो Selfie Camera वाला फोन, इस तारीख को होगा लॉन्च

Xiaomi 14 Civi Launch Date : Xiaomi ने कंफर्म कर दिया है कि भारत में जल्द ही एक और दमदार फोन लॉन्च होने जा रहा है जिसमें आपको दो Selfie कैमरा मिलने वाले हैं। साथ ही बड़ी बैटरी के साथ दमदार प्रोसेसर भी मिलेगा। चलिए इसके बारे में जानें
01:59 PM May 27, 2024 IST | Sameer Saini
xiaomi ला रहा है दो selfie camera वाला फोन  इस तारीख को होगा लॉन्च

Xiaomi 14 Civi Launch Date in India: Xiaomi 14 Civi के लॉन्च को टीज करने के तुरंत बाद, चीनी स्मार्टफोन मेकर ने आखिरकार भारत में डिवाइस की रिलीज डेट को कंफर्म कर दिया है। हैंडसेट 12 जून को लॉन्च होने जा रहा है। टीजर पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि फोन का कैमरा सबसे जबरदस्त होने वाला है। इसमें पीछे की तरफ सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है जिसके अंदर Leica Optics मिलने वाले हैं। कंपनी ने डिवाइस के क्रूज ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक कलर वेरिएंट को टीज किया है। चलिए फोन के कुछ संभावित फीचर्स जानते हैं...

Advertisement

Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशन

Xiaomi ने कंफर्म किया है कि डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ क्वाड-कर्व्ड 1.5K AMOLED 120Hz डिस्प्ले मिलेगी। हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर और एक मेटल फ्रेम भी होगा और इसकी मोटाई 7.6 मिमी होगी।

मिलेंगे दो सेल्फी कैमरे

साथ ही, यह भी कंफर्म हो गया है कि Xiaomi 14 Civi में सामने की तरफ दो सेल्फी कैमरे होंगे जिसमें 32MP प्राइमरी + 32MP अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। परफॉर्मेंस के लिए, डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट मिलने और Xiaomi हाइपरओएस पर चलने की पुष्टि की गई है।

Advertisement

Advertisement

Xiaomi 14 Civi के स्पेक्स

डिवाइस 50MP प्राइमरी + 12MP अल्ट्रावाइड + 50MP पोर्ट्रेट रियर कैमरा पेश कर सकता है। साथ ही फोन में 67W चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए, हैंडसेट में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल सकता है। फोन 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज ऑफर कर सकता है।

Xiaomi 14 Civi की भारत में कीमत

लीक्स रिपोर्ट की माने तो ये फोन Xiaomi Civi 4 Pro का ही रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसकी कीमत 2,999 युआन यानी लगभग 35,000 रुपये से शुरू हो सकती है। टिप्सटर अभिषेक यादव ने भी दावा किया है कि जून में लॉन्च होने वाले Xiaomi 14 सीरीज के सभी हैंडसेट 50,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हो सकते हैं। जो सैमसंग गैलेक्सी S23, iQOO 12 5G, OnePlus 12R जैसे फोन्स को टक्कर दे सकता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो