whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Xiaomi 14 CIVI की लॉन्च से पहले कीमत लीक, कैमरा से लेकर जानें कैसे होंगे फीचर्स

Xiaomi 14 CIVI Price in India: Xiaomi भारत में 12 जून को अपना पहला Civi फोन लॉन्च कर रही है। कंपनी 2021 से चीन में Civi फोन बेच रही है, लेकिन यह पहली बार होगा जब कंपनी भारतीय बाजार में Civi-सीरीज डिवाइस लॉन्च करेगी।
05:16 PM Jun 10, 2024 IST | Sameer Saini
xiaomi 14 civi की लॉन्च से पहले कीमत लीक  कैमरा से लेकर जानें कैसे होंगे फीचर्स

Xiaomi 14 CIVI Price in India: Xiaomi ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi 14 CIVI की लॉन्च डेट कंफर्म की थी। लेटेस्ट स्मार्टफोन CIVI 4 Pro का ही रीब्रांडेड मॉडल होने की संभावना है, यह स्मार्टफोन इस साल मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसे भारत में 12 जून को लॉन्च करेगी। फोन का प्राइस पहले ही लीक हो गया है। इस बार ऐसा लग रहा है कि कंपनी कम प्राइस में ज्यादा फीचर्स देने की तैयारी कर रही है। चलिए इसके बारे में जानें...

Xiaomi 14 Civi लॉन्च: लाइवस्ट्रीम कहां देखें?

लॉन्च का लाइवस्ट्रीम Xiaomi India के YouTube पेज पर किया जाएगा। Xiaomi 14 Civi का लॉन्च दोपहर 12 बजे शुरू होगा। YouTube पेज पर दिखाए गए लाइव काउंटडाउन के साथ लॉन्च पेज भी शुरू होने वाला है। हालांकि लॉन्च से पहले इसका Unboxing और Review सामने आ गया है जो आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।

Xiaomi 14 CIVI Price in India

जैसे की पहले भी बताया गया है कि Xiaomi का ये नया फोन Xiaomi Civi 4 Pro का ही रीब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद है, इस हिसाब से इसकी कीमत 2,999 युआन यानी लगभग 35,000 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं कीमत को लेकर टिप्सटर अभिषेक यादव ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें फोन का EMI ऑप्शन दिख रहा है जिसके हिसाब से इसकी कीमत 45,000 रुपये बताई जा है। हालांकि ये किस वेरिएंट का प्राइस होगा अभी तक ऐसा कुछ भी कंफर्म नहीं है।

कैसा होगा Xiaomi 14 Civi में डिस्प्ले?

Xiaomi 14 CIVI में 2750 x 1236 पिक्सल के रिजाल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच 12-बिट OLED डिस्प्ले होने की संभावना है। यह 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़ें : पुलिस ने किया फोन…तुम्हारे पार्सल में ड्रग्स हैं और गवां दिए 1.2 करोड़ रुपये; जानें लें क्या है ये नया स्कैम

Xiaomi 14 Civi प्रोसेसर

14 CIVI में कंपनी 4nm बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन चिपसेट पेश कर सकती है और इसे एड्रेनो 735 GPU के साथ जोड़ा जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि यह वही चिपसेट है जो पोको F6 स्मार्टफोन को पावर देता है जिसे पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। फोन 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Xiaomi 14 Civi सॉफ्टवेयर

लेटेस्ट Xiaomi 14 सीरीज स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड कंपनी की हाइपरओएस स्किन पर चलने की संभावना है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता इस डिवाइस के साथ 4 साल के ओएस अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी पैच देगी। फोन में आईआर ब्लास्टर भी होगा जिसकी मदद से आप अपने AC, TV जैसे प्रोडक्ट्स को फोन से कंट्रोल कर सकेंगे

Xiaomi 14 CIVI कैमरा और बैटरी

14 CIVI में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेंसर होने की संभावना है जिसमें हाइपर OIS के साथ 50MP लाइट फ्यूजन 800 शूटर, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। सामने की तरफ, 100 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू के साथ 32MP ओमनीविजन सैमसंग S5K3D2 78 सेंसर मिल सकता है। स्मार्टफोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh बैटरी से लैस हो सकता है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो