गुजरात में 6 लोगों की मौत, हादसे में 10 गंभीर घायल; डंपर में पीछे से घुसी प्राइवेट ट्रैवल्स की बस
Gujarat Bhavnagar Road Accident: गुजरात के भावनगर में आज अलसुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। निजी ट्रेवल्स की बस डंपर में पीछे से जा घुसी। हादसे में बस में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 10 सवारियां घायल हुई हैं, जिन्हें भावनगर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस सूरत से राजुला की तरफ जा रही थी। बस सवारियों ने ही हादसे की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
यह भी पढ़ें:‘संबंध सहमति से बने थे’; रेप के आरोप लगे तो सह नहीं पाया, दिवंगत मां की अस्थियों के पास मिला मृत
नेशनल हाईवे पर ट्रैपज के पास हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने ही राहगीरों की मदद से डैमेज बस से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां से कुछ घायलों को नाजुक हालत के चलते बड़े अस्पताल में भी रेफर किया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह डैमेज हो गए। बस का पिछला हिस्सा मुड़ गया। हादसा भावनगर-सोमनाथ नेशनल हाईवे पर तालुका गांव के ट्रैपज के पास हुआ। पुलिस अधीक्षक हर्षद पटेल ने हादसे की पुष्टि की और बतायरा कि हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब बस भावनगर से महुआ जा रही थी। बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मारी।
यह भी पढ़ें:Atul Subhash के आरोपी पुलिस के हाथ कैसे लगे? निकिता की एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
आगरा-यमुना एक्सप्रेसवे पर भी हादसा
दूसरी ओर एक हादसा उत्तर प्रदेश के आगरा में आगरा-यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ। खंदौली में सोमवार रात डेढ़ बजे के करीब कैंटर को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में कैंटर चालक और कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हाे गई। कार गाजियाबाद के लोनी निवासी अनिल कुमार सिंह की थी, जो गोरखपुर से नोएडा लौट रहे थे। हादसे में आगरा नंबर वाली कार का चालक भी गंभीर घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैंटर ओवरटेकिंग लेन में आ गया था। कैंटर का चालक केबिन से निकलकर एक्सप्रेस-वे पर खड़ा था कि कार से टक्कर से उछलकर दूर जा गिरा।
यह भी पढ़ें:छोटी-सी चूक से 6 जिंदगियां खत्म, 7 लोग गंभीर घायल; छत्तीसगढ़ के बालोद में हुए हादसे की इनसाइड स्टोरी