गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने 'नमो लक्ष्मी योजना' में किया बड़ा बदलाव; जानें पूरी डिटेल
Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश को हर एक सेक्टर में आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे है। इसके अलावा राज्य सरकार प्रदेश के लोगों की जरुरतो और उनके विकास का भी ध्यान रख रहे है। इसी उद्देश्य के तहत राज्य सरकार द्वारा कई जनकल्याण योजनाएं चलाई जा रही है। इसी तरह गुजरात सरकार की सबसे पुरानी योजनाओं में से 'नमो लक्ष्मी योजना' भी है। जिसमें कुछ खास और बड़े बदलाव किए गए है।
'नमो लक्ष्मी योजना' में बड़ा बदलाव
इस योजना के तहत राज्य की लड़कियों को प्राथमिक शिक्षा तक पहुंचाया जाता था, इस योजना के परिणामस्वरूप राज्य में लाखों लड़कियां प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। लेकिन इस योजना का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने लड़कियों की प्राथमिक शिक्षा चलने वाली इस योजना को सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन तक पहुंचा दिया है। अब इस योजना के तहत राज्य सरकार लड़कियों को सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन के लिए भी सहायता राशि देगी।
મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલના અધ્યક્ષસ્થાને આજના રાષ્ટ્રીય બંધારણ દિવસ નિમિત્તે રાજ્યના મંત્રીશ્રીઓ, ઉચ્ચ અધિકારીશ્રીઓ, બંધારણના તજજ્ઞો તેમજ અન્ય મહાનુભાવોની ઉપસ્થિતિમાં ગાંધીનગર ખાતે ભારતીય બંધારણના આમુખ વાંચન કાર્યક્રમનું આયોજન કરવામાં આવ્યું હતું.
મુખ્યમંત્રીશ્રીએ… pic.twitter.com/sinABpzJO8
— CMO Gujarat (@CMOGuj) November 26, 2024
छात्राओं को सहायता राशि
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने इस साल 'नमो लक्ष्मी योजना' शुरू की। इस योजना का उद्देश्य था कि लड़कियों को आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई न छोड़नी पड़े और वह अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करें। इस वर्ष के बजट में इस योजना के लिए 1250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत छात्राओं को कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं (4 साल की अवधि) तक की पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत अब तक राज्य की करीब 10 लाख छात्राओं को कुल 138.54 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता का भुगतान किया गया है।
यह भी पढ़ें: गुजरात में रुलाने लगी सर्दी; शिमला से ठंडा रहा नलिया शहर; जानें बाकी शहरों की हालत
ये लड़किया ले सकती योजना का लाभ
राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा राज्य की लड़कियों को प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नमो लक्ष्मी योजना शुरू की गई है। योजना के तहत, राज्य के गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसएचएसईबी) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक में पढ़ने वाली छात्राओं को सहायता उपलब्ध है। योजना के तहत सहायता के लिए योग्य इस प्रकार है।