whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat: CM भूपेन्द्र पटेल की फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

CM Bhupendra Patel Meet Fiji Deputy PM Manoa Kamikamica In Gandhinagar: गांधीनगर में सीएम भूपेंद्र पटेल से फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका ने मुलाकात की।
05:48 PM Nov 28, 2024 IST | Deepti Sharma
gujarat  cm भूपेन्द्र पटेल की फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका से मुलाकात  इन मुद्दों पर हुई चर्चा
CM Patel meet Fiji Deputy PM Manoa Kamikamica

CM Bhupendra Patel Meet Fiji Deputy PM Manoa Kamikamica In Gandhinagar: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश के हर एक सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी में आज फिजी के उपप्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका ने गांधीनगर में सीएम भूपेन्द्र पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की।

Advertisement

सीएम से हुई इस शिष्टाचार मुलाकात की बातचीत में फिजी के उप प्रधानमंत्री ने आपसी सहयोग की तैयारी जताई, ताकि डेयरी उद्योग समेत कृषि क्षेत्र में गुजरात को जो ग्लोबल ख्याति मिली है, उसका फायदा फिजी को भी मिले। डेयरी उद्योग के अलावा, उन्होंने एआई और आईसीटी और साइबर सुरक्षा क्षेत्र में गुजरात और फिजी के बीच सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

इस बैठक में फिजी के सीएम और उप प्रधानमंत्री ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम के रूप में विकास का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और गुजरात को विकास का रोड मॉडल और ग्रोथ इंजन बनाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली फिजी यात्रा को भी याद किया।

Advertisement

रिन्यूएबल एनर्जी औरग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन

सीएम भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि गुजरात ने रिन्यूएबल एनर्जी औरग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन में अग्रणी भूमिका निभाई है और कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क कच्छ में निर्माणाधीन है।

Advertisement

इतना ही नहीं, गुजरात में कृषि क्षेत्र में बायोमास, बायोगैस और जैव ईंधन को प्रोत्साहित करने वाली वेस्ट से ऊर्जा नीति भी है। फिजी के उप प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह इथेनॉल उत्पादन में गुजरात का समर्थन इस संदर्भ में कर सकते हैं कि फिजी में गन्ने का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है।

सीएम भूपेन्द्र पटेल ने अलग-अलग क्षेत्रों में गुजरात की उपलब्धियों के साथ-साथ विभिन्न उद्योगों और उभरते क्षेत्रों के लिए नीति संचालित राज्य के रूप में बनाई गई नीतियों का अध्ययन और निगरानी करने के लिए फिजी के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को गुजरात आने के लिए आमंत्रित किया।

इस संदर्भ में सीएम ने कहा कि जिन क्षेत्रों में फिजी को भागीदारी और मार्गदर्शन की जरूरत होगी, गुजरात उसमें अपना सहयोग देगा। सीएम ने उम्मीद जताई कि इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की गुजरात यात्रा से भारत-गुजरात-फिजी के बीच प्रभावी और उपयोगी साझेदारी का मजबूत रिश्ता स्थापित होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के विकसित भारत @2047 के दृष्टिकोण में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य के लिए गुजरात @2047 का एक रोड मैप तैयार किया गया है और अच्छी कमाई के साथ-साथ व्यापार करने में आसानी को भी प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने फिजी के उप प्रधान मंत्री को यह भी बताया कि गिफ्टसिटी एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में उभरा है।

सीएम से शिष्टाचार मुलाकात के बाद फिजी के उपप्रधानमंत्री का गिफ्टसिटी और अमूल-आनंद जाने का भी कार्यक्रम है। सीएम भूपेन्द्र पटेल से इस सौजन्य मुलाकात में सीएम के अपर मुख्य सचिव एमकेदास, उद्योग विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा और मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह भी शामिल हुईं।

ये भी पढ़ें- गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने ‘नमो लक्ष्मी योजना’ में किया बड़ा बदलाव; जानें पूरी डिटेल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो