whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Ahmedabad: तीर्थयात्री कर पाएंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, भारत गौरव ट्रेन दे रही है स्पेशल मौका

Bharat Gaurav Train: आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने तीर्थयात्रियों के लिए ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूर पैकेज पेश किया है। इसमें आप सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कर सकते हैं।
01:43 PM Aug 06, 2024 IST | Deepti Sharma
ahmedabad  तीर्थयात्री कर पाएंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन  भारत गौरव ट्रेन दे रही है स्पेशल मौका
bharat gaurav train

Bharat Gaurav Train: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने तीर्थयात्रियों के लिए एक स्पेशल भारत गौरव ट्रेन शुरू की है, जो पवित्र श्रावण मास के दौरान सात पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं। पहली बार, आईआरसीटीसी ने एक सेकंड एसी कोच जोड़ा है और ज्यादा पहुंच के लिए ईएमआई पेमेंट ऑप्शन भी पेश किए हैं। अभी तक, भारत गौरव ट्रेन में केवल स्लीपर क्लास और थर्ड एसी कोच थे। हालांकि, पहली बार, इस स्पेशल तीर्थयात्री ट्रेन में सेकंड एसी कोच भी होगा।

अधिकारियों ने कहा कि नौ रात और दस दिन की यात्रा राजकोट से शुरू होगी और अहमदाबाद और वडोदरा को कवर करेगी। आईआरसीटीसी के महाप्रबंधक पिनाकिन मोरावाला ने कहा कि राजकोट लौटने से पहले ट्रेन सात ज्योतिर्लिंगों- महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, ग्रिशनेश्वर, परली वैजनाथ और मल्लिकार्जुन को कवर करेगी।

ये भी पढ़ें- गुजरात में बनेंगी 35 नई स्पोर्ट्स एकेडमी, इन खेलों पर रहेगा फोकस

मोरावाला ने कहा कि ट्रेन 20 अगस्त को राजकोट से रवाना होगी। टूर पैकेज की कीमत में ट्रेन यात्रा, आधुनिक रसोई कार से सीट पर परोसा जाने वाला शाकाहारी भोजन, होटल में ठहरने की सुविधा, गाइडेड टूर और दुर्घटना बीमा शामिल है। यह पहली बार है कि IRCTC ने तीर्थयात्रियों को टूर बुकिंग के लिए EMI भुगतान की सुविधा दी है।

ये भी पढ़ें- गुजरात में भारी बारिश से हालात गंभीर, CM पटेल ने कलेक्टरों से की फोन पर बात, दिए सख्त निर्देश

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो