Gujarat: अपनी ही शोकसभा में जिंदा पहुंचा शख्स, अब पुलिस कर रही जांच परिजनों ने किसका किया अंतिम संस्कार?
Gujarat: गुजरात के मेहसाणा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां उस समय असमंजस की स्थिति बन गई जब एक शख्स अपनी ही शोक सभा में पहुंच गया। उसे देखकर जहां परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन मौजूद लोगों का ये सवाल था कि परिजन जिसका अंतिम संस्कार करके आए हैं वह कौन था?
पुलिस खंगाल रही दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड
अब इस पूरे मामले की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित शख्स और शव जिसका अंतिम संस्कार किया गया दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। दरअसल ये पूरा मामला विजापुर स्थित प्रभुनगर सोसायटी का है। यहां 43 वर्षीय बृजेश सुथार रहता है। वह अहमदाबाद में नौकरी करता है।
ये भी पढ़ें: IRCTC वेबसाइट से नहीं बुक हो रही टिकट तो इन ऐप्स की लें मदद, आसान हो जाएगा काम
पुलिस को दी गई थी लापता होने की सूचना
27 अक्टूबर को बृजेश अचानक अपने घर से लापता हो गया। इस तरह से बिना बताए अचानक गायब होने पर उसके परिजन डर गए। काफी तलाशने पर जब वह नहीं मिला तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बृजेश की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
सड़क पर पड़ा मिला था लावारिस शव
एक दिन पुलिस को नरोदा इलाके में एक लावारिस शव मिला। शव सड़ चुका था और उसकी हालत खराब थी। पुलिस ने बृजेश के परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन मोर्चरी पर पहुंचे और शव की पहचान बृजेश के रूप में की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पहले लगा कि भूत आ गया है
परिजनों ने विधि-विधान से शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। संस्कार के बाद बृजेश की शोकसभा चल रही थी। सभी परिजन एकत्रित थे, तभी बृजेश मौके पर पहुंच गया। सभी उसे देखकर दंग रह गए। बच्चे तो बृजेश को छूकर उसके सच में होने की पुष्टि करने लगे। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों ने कहा पहले लगा की बृजेश का भूत आ गया है।
शेयर बाजार में पैसा डूबने से तनाव में था
पुलिस के अनुसार शुरुआती पूछताछ में बृजेश ने बताया कि वह शेयर में पैसा लगाता था। पिछले दिनों उसका काफी पैसा डूब गया। जिससे वह तनाव में आ गया और कुछ दिन के लिए अपने घर से चला गया था। अब पुलिस के सामने ये पहेली बना हुआ है कि जिस शव का बृजेश समझकर अंतिम संस्कार किया गया वह किसका था?
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: ‘बंदर के हाथ में नारियल’, Salman Khan धमकी मामले में Gadar 2 डायरेक्टर का बड़ा बयान