होली पर लड़की की जान लेने वाले का कबूलनामा, नशा नहीं हादसे की वजह कुछ और
Vadodara News (ठाकुर भूपेंद्र सिंह): होली के पर्व पर गुजरात के वडोदरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर एक कार चालक ने राह चलते लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के समय कार की रफ्तार 100 किलो प्रति घंटा थी। इसको लेकर कहा जा रहा था कि उस समय आरोपी चालक नशे में था। हालांकि, अभी इस पर आरोपी रक्षित चौरसिया का बयान आया सामने आया है। उसने बताया कि वह हादसे के वक्त नशे में नहीं था, बल्कि कार का एयरबैग खुल गया था। इस वजह से वह आगे का कुछ देख नहीं पाया और यह हादसा हो गया।
दोस्त के घर से लौट रहा था आरोपी
इस हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी रक्षित चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसका बयान सामने आया। रक्षित का कहना है कि वह अपने दोस्त के घर से कार लेकर अपने घर लौट रहा था। ड्राइविंग के दौरान कार का एयरबैग खुल गया, जिसके कारण वह आगे का कुछ देख नहीं पाया और हादसा हो गया। उसने आने कहा कि कि वह नशे में नहीं था, स्कूटर रास्ते के बीच में आ जाने की वजह से भी हादसा हुआ। साथ वह ऑटोमेटिक कार को भी इस हादसे की वजह मानता है।
महिला की मौत पर रक्षित का कहना है कि उसको जानकारी नहीं है कि इस टक्कर से एक की मौत और कई घायल हो गए हैं। रक्षित ने आगे कहा कि जब वह छूट जाएगा, तो पीड़ित परिवारों से मिलेगा।
ये भी पढ़ें: वडोदरा से दिल दहलाने वाला वीडियो, देखें नशे में कैसे लोगों को कुचलता गया चालक