whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Faridabad: 11वीं के छात्र को 14 बार चाकुओं से गोदा, बहन के साथ समोसे लेने गया था मार्केट

Faridabad student fatally stabbed 14 times at market: पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है। बहन की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है।
10:20 PM Dec 25, 2024 IST | Amit Kasana
faridabad  11वीं के छात्र को 14 बार चाकुओं से गोदा  बहन के साथ समोसे लेने गया था मार्केट

Faridabad student fatally stabbed 14 times at market: फरीदाबाद में एक दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने 11वीं कक्षा के छात्र की चाकू से बुरी तरह गोदकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि शरीर पर चाकू से 14 वार किए गए थे, जिससे छात्र की आंतें तक बाहर निकल आई थीं। बुरी तरह घायल छात्र को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दमतोड़ दिया।

Advertisement

पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया 

फिलहाल प्राथमिक जांच में पुलिस मामला आपसी रंजिश का बता रही है। वारदात के दौरान मृतक अपनी बहन के साथ मार्केट में समोसे लेने गया था। इस दौरान हमलावरों ने उसे घेर लिया और उसकी हत्या कर दी। मृतक की बहन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। छात्र के मरने के बाद परिजनों ने हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है।

Advertisement

बहन के साथ पड़ोस की दुकान से समोसे लेने गया था अंशुल 

जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी का है। मृतक की पहचान अंशुल के रूप में हुई है। 24 दिसंबर को अंशुल अपनी बहन के साथ घर के पास गली नंबर 11 में समोसे लेने गया था। आरोप है कि इस दौरान हिमांशु, राहुल समेत अन्य एक दर्जन युवक आए और अंशुल पर हमला बोल दिया।

Advertisement

घटनास्थल के असपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

हमलावरों ने अंशुल के चाकू से कई वार किए। बताया जा रहा है कि वारदात घटनास्थल के असपास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। पुलिस के अनुसार मौके से फुटेज एकत्रित की जा रही हैं। अंशुल की कुछ दिन पहले भी हमलावर से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। परिजनों के बयान लिए गए हैं। मामले की जांच के लिए 2 टीमें बनाई गई हैं। बताया जा रहा है कि एक आरोपी हर्ष 17 दिसंबर को ही जेल से छूटकर आया है, उस पर पहले से लूट का मामला दर्ज है। इस बात की जांच की जा रही है कि वह स्कूल में पढ़ रहा था या वह स्कूल छोड़ चुका था। अंशुल की 25 दिसंबर को अस्पताल में मौत हुई है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो