खुशखबरी! दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कैसे जुड़ेगा द्वारका? जानें GMDA का क्या है नया प्रोजेक्ट
Dwarka Connected To Delhi Mumbai Expressway : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से द्वारका को जोड़ने के लिए नए प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। इसे लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने नई परियोजना शुरू की है। जीएमडीए ने सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (SPR) पर एलिवेटेड रोड और वाटिका चौक पर इंटरचेंज के निर्माण के लिए कंसल्टेंसी फर्म को नियुक्त करने के लिए टेंडर मांगें हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेंडर 15 जनवरी को खोले जाएंगे। एक बार टेंडर बंटने के बाद चयनित फर्म के पास विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR), डिजाइन मैप और टेंडर डॉक्यूमेंट का मसौदा तैयार करने के लिए तीन महीने का समय होगा। इससे पहले जुलाई में जीएमडीए ने एक कंपनी को एसपीआर के 3.5 किलोमीटर हिस्से के लिए डीपीआर तैयार करने का कार्य दिया था।
यह भी पढ़ें : 1256 KM लंबाई, 4 राज्यों में कनेक्टिविटी होगी बेहतर… जानें देश के दूसरे लंबे अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के बारे में
वाटिका चौक पर एलिवेटेड के निर्माण में खर्च होंगे 750 करोड़
कंपनी ने वाटिका चौक पर तीन लेन की एलिवेटेड रोड और क्लोवरलीफ इंटरचेंज बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसके निर्माण कार्य में करीब 750 करोड़ खर्च होंगे। जीएमडीए की बैठक में मुख्यमंत्री के सामने डीपीआर को प्रस्तुत किया गया और उसे मंजूरी मिल गई।
यह भी पढ़ें : Delhi-Dehradun Expressway पर कब से दौड़ेंगे वाहन? नितिन गडकरी ने दी गुड न्यूज
मुख्य सड़क की मरम्मत के लिए खुलेंगे 13 जनवरी को टेंडर
एसपीआर सेक्टर 68 से 76 तक के रिहायशी इलाकों से घिरा हुआ है, जहां पहले से 10,000 से ज़्यादा परिवार रहता है। इस इलाके में कई शॉपिंग मॉल भी हैं। ट्रैफिक जाम भी एक बड़ी समस्या है। वाहनों को द्वारका एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड हाईवे तक पहुंचने में 30-40 मिनट लगते हैं। इसके अलावा जीएमडीए ने मुख्य सड़क की मरम्मत के लिए 9.65 करोड़ रुपये का अनुमान तैयार किया है, जिसके लिए टेंडर लिए गए हैं। ये टेंडर 13 जनवरी को खोले जाएंगे।