कांग्रेस के ही लोग हुड्डा की हार पर पटाखे फोड़ रहे थे, अनिल विज ने ऐसा क्यों कहा?
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव लड़ रहे हैं। BJP के नेता अनिल विज लगातार चौथी बार अंबाला कैंट से चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जनता सबक सिखा रही है। सुबह में उन्होंने (कांग्रेस) अपनी झूठ की दुकान खोल दी, जो लोग जो लोग चाहते हैं कि हुड्डा हारें वही लोग पटाखे फोड़ते दिख रहे हैं।
क्या बोले अनिल विज?
मीडिया एजेंसी से बात करते हुए अनिल विज ने नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जैसा हमले सोचा था बिल्कुल वैसे ही रिजल्ट आ रहे हैं। कांग्रेस को हरियाणा की जनता सबक सिखाती नजर आ रही है। उन्होंने सुबह सुबह झूठ की दुकान खोली थी जिसमें नकली जलेबियां, नकली पानी, नकली बिस्कुट अब वो नकली चीज ज्यादा दिन तक नहीं चलती, घर पहुंचने से पहले ही वह खराब हो जाती है। ऐसा ही कांग्रेस के साथ हुआ है उनकी असलियत सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे वक्त बीतेगा वैसे-वैसे राउंड बढ़ते जाएंगे सबकी असलियत सामने आती जाएगी।
#WATCH | Ambala | On Haryana Assembly election result trends, BJP leader Anil Vija says, "We can see the people of Haryana teaching a lesson to Congress. In the morning, they (Congress) opened their 'Jhooth ki dukaan'...Within Congress, there are people who want Hooda to lose,… pic.twitter.com/vB0Wejm2ge
— ANI (@ANI) October 8, 2024
इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस ने पहले ही अपनी जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया तो इसपर उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर वो सारे लोग थे जो खुद चाहते थे कि हुड्डा हारे। उन्होंने कहा कि पार्टी के ही लोग थे जो हुड्डा की हार पर पटाखे फोड़कर खुशियां मना रहा थे, उनके चेहरे मुझे याद हैं।