whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा में चुनाव से पहले BJP को झटका, पूर्व मंत्री बोले- CM की सुनते तो बगावत न होती

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बीजेपी की बगावत पर अब पूर्व मंत्री ने खुलकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर टिकट वितरण के दौरान सीएम सैनी अपनी बात रखते तो आज यह स्थिति नहीं बनती।
10:55 AM Sep 12, 2024 IST | Rakesh Choudhary
हरियाणा में चुनाव से पहले bjp को झटका  पूर्व मंत्री बोले  cm की सुनते तो बगावत न होती
Haryana Assembly Election 2024

Rebellion in Haryana BJP: हरियाणा में बीजेपी की सूची जारी होने के बाद अब तक कई बड़े नेता और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता इस्तीफा दे चुके हैं। इस बीच पूर्व मंत्री करण देव कंबोज ने कहा कि यदि सीएम नायब सिंह सैनी ने टिकट वितरण के दौरान अपनी बात रखी होती तो इस बगावत को रोका जा सकता था। बता दें कि पार्टी अब तक सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। वहीं कांग्रेस ने 4 सीटों पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं जबकि आज विधानभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है।

Advertisement

महेंद्रगढ़ सीट से पूर्व मंत्री और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके रामबिलास शर्मा ने टिकट कटने के बाद महेंद्रगढ़ से अपना नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में अब लग रहा है कि वे पार्टी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पार्टी ने यहां से कंवर सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं उधर हथीन विधानसभा सीट से पूर्व विधायक केहर सिंह रावत ने टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ दी। असंध सीट से टिकट नहीं मिलने पर जिले राम शर्मा भी पार्टी से नाराज हैं।

इंद्र्रजीत ने किया सीएम बनने का दावा

ऐसे में करण देव कंबोज के बयान से हरियाणा की सियासत अचानक से गरमा गई है। कंबोज का यह बयान राव इंद्रजीत सिंह के बयान के बाद आया है। इंद्रजीत सिंह ने दो दिन पहले गुरुग्राम में कहा था कि लोग चाहते हैं कि वे सीएम बनें। उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि विधानसभा चुनाव सीएम सैनी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। यानि तय है कि चुनाव के बाद सैनी ही सीएम बनेंगे।

Advertisement

सीएम सैनी की राय को नहीं मिली तवज्जो

कंबोज ने पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि टिकट पाने के हकदार कई नेताओं को नजर अदांज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जब नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया गया था तो पार्टी का ग्राफ काफी ऊपर चला गया था लेकिन टिकट वितरण के दौरान सीएम नायब सिंह की एक नहीं सुनी गई। इसलिए पार्टी को प्रदेश में बगावत का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः  कांग्रेस में टिकटों के ऐलान से पहले इन 2 उम्मीदवारों ने फाइल कर दिया था नामांकन, बाद में हुई घोषणा

पूर्व मंत्रियों के टिकट कटे तो फूट-फूटकर रोए

बता दें बीजेपी ने 4 सितंबर को 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। लिस्ट में सैनी सरकार में मंत्री बिशंभर सिंह का टिकट काट दिया गया था। उनकी बवानी खेड़ा रिजर्व सीट से पार्टी ने कपूर वाल्मीकि को मैदान में उतारा था। इसके बाद उनकी रूलाई फूट पड़ी। वहीं सोनीपत से निवर्तमान विधायक और मंत्री कविता जैन भी टिकट कटने के बाद रो पड़ी थीं।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में AAP ने जारी की 19 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट

सभी बागियों को मना लेंगे

वहीं पार्टी में टिकट कटने के बाद हुई बगावत पर केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि एक सीट पर कई दावेदार हो सकते हैं। अगर किसी को टिकट नहीं मिलता है तो कुछ नाराजगी हो सकती है और ऐसा हर चुनाव में होता है। खट्टर ने कहा कि हम बागी नेताओं से लगातार संपर्क कर रहे हैं। सभी को मतदान से पहले मना लिया जाएगा।

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो