कौन है धर्मेंद्र, जिसे पुलिस ने नफे सिंह राठी हत्याकांड में किया गिरफ्तार
Nafe Singh Rathee Murder Case Accused Arrest : हरियाणा में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। इस आरोपी ने नफे सिंह पर गोली चलाने वाले बदमाशों को कार मुहैया कराई थी। इसे लेकर झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने बड़ा खुलासा किया। आइए जानते हैं कि कौन है आरोपी धर्मेंद्र।
झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने मीडिया से बताया कि नफे सिंह राठी हत्याकांड में आरोपियों को I-20 कार देने में शामिल धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को चार दिन की रिमांड में लिया गया है। हम इस केस की तह तक जाएंगे। इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ पैरवी करने में पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
यह भी पढ़ें : फॉर्च्यूनर को छेद कर घुसीं 20 से ज्यादा गोलियां, नफे सिंह राठी की हत्या के बाद के Video आए सामने
#WATCH | Jhajjar, Haryana: On one person arrested in the Nafe Singh Rathi murder case, Jhajjar SP Arpit Jain says, "...One more accused has been arrested and 4 days of remand we have got. If you see the old criminal record of that person, the 5 trials have been recorded out of… pic.twitter.com/NWnXWNXjMV
— ANI (@ANI) March 8, 2024
कौन है आरोपी धर्मेंद्र
नफे सिंह राठी हत्याकांड में हरियाणा पुलिस ने आज जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसका नाम धर्मेंद्र है। वह दिल्ली के बिजवासन इलाके का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से पांच मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें दो हत्या, एक हत्या का प्रयास, रंगदारी मांगने, पुलिस के साथ मुठभेड़ करने के मामले शामिल हैं। धर्मेंद्र ने ही शूटरों तक I-20 कार पहुंचाई थी। अब पुलिस जांच कर रही है कि ये कार कैसे आरोपियों तक पहुंचाई गई थी।
#WATCH | Jhajjar, Haryana: One more accused has been arrested in connection with the Nafe Singh Rathi murder case.
(Video Source: Jhajjar police) pic.twitter.com/Azt9qZT9Iz
— ANI (@ANI) March 8, 2024
यह भी पढ़ें : इनेलो प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या, हमलावरों ने गोलियों से भूना
जानें क्या है मामला
झज्जर में 25 फरवरी को बदमाशों ने नफे सिंह राठी की गाड़ी पर फायरिंग की थी, जिसमें नफे सिंह राठी और उनके साथ बैठे जयकिशन दलाल की मौत हो गई थी। साथ ही दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ये बदमाश कार से आए थे। इस मामले में पुलिस ने अबतक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।