Panchkula Vidhansabha Seat Result Live Updates: पंचकूला से कांग्रेस जीती, चंद्रमोहन बने विधायक
LIVE Panchkula Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: पंचकूला सीट से कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन 1059 वोटों से जीते। इस बार कांटे का मुकाबला पंचकूला में दिख रहा था। पंचकूला विधानसभा सीट पर भाजपा ने चौथी बार मौजूदा विधायक और हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पर दांव खेला था। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के साथ हुआ। जनता ने इस बार चंद्रमोहन का बनवास खत्म कर दिया। तस्वीर साफ हो चुकी है। चंद्रमोहन को हुड्डा सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया था। जबकि ज्ञानचंद गुप्ता 2014 में सरकार के मुख्य सचेतक भी रह चुके हैं।
लगातार 18 साल से विधायक रहे चंद्रमोहन पिछले 15 साल से विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाए थे। ऐसे में पंचकूला से इस बार गुप्ता और चंद्रमोहन की प्रतिष्ठा दांव पर थी। भाजपा में नियम बना था कि 75 साल से ऊपर के उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलेगा। लेकिन 76 साल के गुप्ता फिर से टिकट लाने में कामयाब रहे थे। इस बार निर्दलीय भी दोनों की परेशानी को बढ़ा रहे थे। चुनाव होने के बाद सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दंभ भर रहे थे।
इस सीट पर वैश्य और पंजाबी समाज का असर अधिक है। अगर एक भी समुदाय के वोटर एकजुट होकर किसी कैंडिडेट का पक्ष कर दें तो मानकर चलिए कि उसकी जीत पक्की होती है। इस बार वैश्य समुदाय के 3 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। बीजेपी को ज्ञानचंद गुप्ता, आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रेम गर्ग और जननायक जनता पार्टी (JJP) ने इस बार सुशील गर्ग को टिकट दिया था। पंचकूला को हरियाणा की मिनी राजधानी भी कहा जाता है। ऐसे में भजनलाल के बड़े बेटे की जीत हो चुकी है।